Vivo Y02 Launch Date: वीवो का एक एंट्री-लेवल फोन जिसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसकी खास बात ये है कि ये मामूली स्पेसिफिकेशन्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है लेकिन फिलहाल इसे भारत में अभी तक नहीं खरीद सकते हैं। क्योंकि वीवो ने इंडोनेशिया के बाहर फोन की उपलब्धता के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि नया वीवो Y02, Y01 का उत्तराधिकारी है जो साल 2022 की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। देखा जाए तो एक साल से भी कम समय में आने वाला उत्तराधिकारी Y02, Y01 पर कई सुधार लाता है लेकिन ये वीवो Y02s फोन से कम पावरफुल है, जो कि अगस्त में लॉन्च किया गया था।
Vivo Y02 की कीमत
बता दें कि वीवो वाई02 को इंडोनेशिया में IDR1,499,000 की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो करीब 7,800 रुपये है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे रंग में आता है।
Vivo Y02 के स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल-सिम इनेबल्ड वीवो वाई02 में 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी है, जिसके टॉप पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है।
डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
फोन में पावर देने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
वीवो Y02 चार साल पुराने MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल करता है।
फोन में 2GB या 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है।