Vivo Y100t: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ही 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि विवो ने अपना नया (Vivo 5G Smartphone) स्मार्टफोन Vivo Y100t को बाजार में उतार दिया है. ये स्मार्टफोन काफी स्टाइलिश लुक और डिजाइन के साथ बाजार में आया है.
Vivo Y100t Specifications
आपको बता दें कि वीवो का नया फोन MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 6.64 इंच IPS LCD पैनल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. Vivo Y100t को कंपनी ने 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज जैसे दो वैरिएंट्स में मार्केट में उतारा है. फोन में 8GB वर्चुअल रैम की सुविधा भी मिलती है.
Vivo Y100t (V2314DA) launched in China
Vivo Y100t specifications:
– 6.64-inch IPS LCD FHD+ 120Hz display
– Dimensity 8200
– 8GB / 12GB RAM, 8GB virtual RAM
– 256GB / 512GB storage
– 5,000mAh battery | 120W charging
– Front: 16MP | Rear: 64MP (OIS) + 2MP dual camera
– Side… pic.twitter.com/sZbBRCrOnj— Anvin (@ZionsAnvin) February 18, 2024
अब इसके कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो कंपनी ने इसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP डेप्थ सेंसर दिया हुआ है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 120 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 15 से 18 हजार रुपए तक की कीमत में प्री सेल के लिए शुरूआत कर सकती है. ऐसे में अगर आप भी विवो का कोई नया और लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हालही में लॉन्च हुआ ये Vivo Y100t स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.