spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Washing Machine Discount: कम कीमत में साफ होंगे कपड़ो के जिद्दी मैल, नहीं लगेगी मेहनत

    Washing Machine Discount: साफ-सुथरे कपड़े किसे पसंद नहीं होते हैं और कपडे धोने के लिए हर कोई बढिया से बढ़िया क्वालिटी की वॉशिंग मशीन ढ़ूढ़ता है। तो इसीलिए आपके लिए टॉप यूजर रेटिंग वाली बेहतरीन वॉशिंग मशीन के कई सारे ऑप्शन्स लेकर आए हैं। इन टॉप ब्रांड्स की मशीन में आपको सेमी और फुली ऑटोमैटिक मॉडल मिलते हैं। इनके इस्तेमाल से कपड़े धोने में लगने वाली मेहनत काफी कम हो जाती है। इनमें 7 किलो तक की वॉश लोड कैपेसिटी दी जा रही है और साथ ही अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है।

    Godrej 6.2 Kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन

    ये देखने में शानदार ग्रे कलर की वॉशिंग मशीन है जो पूरी तरह से ऑटोमैटिक है। इसमें कपड़े धोने में आपको बिल्कुल भी मेहनत नहीं करनी पड़ती है। टॉप लोडिंग वाली ये वॉशिंग मशीन अपने आप ही कपड़ों को भीगाकर धो देती है। आपको इस मशीन में 5 वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है।

    Samsung 6.0 Kg सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन

    ये सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन फाइव स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आ रही है। जो बिजली की कम खपत करती है और कपड़ों के चमकदार सफाई के लिए सेंटर जेट टेक्नोलॉजी से लैस है। इस पर आपको 2 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी दी जा रही है और साथ ही मोटर पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है।

    Whirlpool 6 Kg सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन

    4.5 स्टार की यूजर सेटिंग वाली ये सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन आपको ऑटो रीस्टार्ट टेक्नोलॉजी के साथ मिलती है। इसमें 66 लीटर का टब और वॉटरप्रूफ कंट्रोल पैनल मिल रहा है।

    LG 7.5 Kg सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन

    टॉप यूजर रेटिंग वाली 5 स्टार Washing Machine रोलर जेट पलसेटर के साथ आती है जो कपड़ों की जबरदस्त सफाई देती है। इस वॉशिंग मशीन को 4.5 स्टार तक की टॉप यूजर रेटिंग मिली हुई है। आप इसे मीडियम साइज फैमिली के कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Onida 7 Kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन

    ये 7 किलो की कैपेसिटी वाली 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग वाली टॉप लोड वॉशिंग मशीन जो बिजली की कम खपत करती है। इसमें कपड़े धोने का प्रोसेस काफी ज्यादा आसान और एफर्टलेस बना सकते हैं साथ ही आपको एंटी रस्ट बॉडी, डायनेमिक डिस्प्ले और वन टच ऑपरेशन जैसे फीचर्स भी इस मशीन में दिये गए हैं।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts