spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Water Geyser: इस सर्दी वॉटर गीजर पर मिल रहा धांसू ऑफर, देखते ही खरीद लेंगे,1साल की वारंटी भी मिलेगी

Water Geyser: भयंकर गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और अगर अभी तक आपने वॉटर गीजर नहीं खरीदा है तो शायद आप खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे। ऐसे में हम आपको कुछ ऑप्शन बताने जा रहे हैं। जिन्हे जानने के बाद आपको Geyser काफी सस्ता मिल सकता है। ये गीजर सस्ता भी है और इसकी डिमांड भी काफी है क्योंकि इसे खरदने पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिल रही है। खास बात है कि इसे फिट करना काफी आसान है क्योंकि इसके लिए आपको कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं है।

कौन-सा है ये वॉटर गीजर

दरअसल जिस गीजर की बात हम कर रहे हैं उसका नाम Jade-x 1 L Instant Water Geyser इसकी कीमत सिर्फ 1,800 रुपए है और जिसे आप फिलहाल 44% डिस्काउंट के साथ 999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। जैसे अगर आप Kotak Bank Credit Card से पेमेंट करते हैं तो आपको 10% की छूट मिल सकती है। ऐसी ही छूट EMI Transaction पर भी मिल रही है।

कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

बता दें कि इस Water Geyser को आप किचन और बाथरूम दोनों जगह फिट कर सकते हैं। इस वाटर गीजर की कैपेसिटी 1 लीटर है। ये पानी को 65 डिग्री तक गर्म कर सकता है। ये गीजर प्लास्टिक बॉडी में आता है। इसमें सिर्फ एक हीटिंग एलिमेंट दिया गया है और इसी वजह से इसका वजन भी काफी कम है। आपको बता दें कि अगर आप वारंटी का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको ओरिजनल बिल साथ रखना होगा।

ये गीडजर भी हो सकता है बेस्ट

Candes 10 L Storage Water Geyser भी सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस गीजर की कीमत 6,299 रुपए है लेकिन फिलहाल 50% डिस्काउंट के बाद 3,149 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। खास बात है कि इस गीजर के कंटेनर की 5 साल की वारंटी और गीजर के एलिमेंट की 1 साल की वारंटी मिलती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts