spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Rooftop Water Tank: गर्मी में छत पर रखे टैंक का पानी रहेगा ठंडा-ठंडा और कूल-कूल, बस टंकी के पास लगानी है ये डिवाइस

    Rooftop Water Tank: गर्मियों में घर के टंकी में रखे पानी का तापमान बहुत उच्च हो जाता है जिसके कारण नहाने और अन्य कामों में दिक्कत आती है। लेकिन, यदि आपके टंकी के पास वॉटर चिलर डिवाइस लगा हुआ है तो आपको इस समस्या से निजात मिल सकती है। इस डिवाइस को छत पर लगाया जाता है जो टंकी के पानी को ठंडा और कूल रखता है।

    कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    वाटर चिलर प्लांट की क्षमता 1 टन की होती है। ये व्हाइट सिंगल फेज 1 में आता है।जिसे आप India Mart से खरीद सकते हैं। इसकी पावर कैपेसिटी 0.5 से 5HP तक होती है। ये एक एयर कूल्ड डिवाइस होती है। इस डिवाइस की कीमत करीब 45,000 रुपये होती है। वाटर चिलर की मोटर पावर 0.5HP से लेकर 5HP तक होती है। इस डिवाइस की टेम्परेचर रेंज 250 डिग्री सेल्सियस रहती है।

    यह भी पढ़ें :- ONEPLUS LATEST: ONEPLUS का धमाकेदार एंट्री, लांच करेगा फोल्डेबल फोन, सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला को देगा टक्कर

    क्या खरीदना होगा फायदेमंद

    महत्वपूर्ण जानकारी है कि चिलर बहुत महंगा होता है, जिससे आम लोगों को कठिनाई होती है। इसके बजाय ये वे लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जिनके परिवार में बहुत सदस्य हों। साथ ही, ऑफिस के लिए चिलर उपयुक्त होता है लेकिन कम बजट में पानी को ठंडा करने के लिए आप देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें :-  MOTOROLA SMARTPHONE: बाजार में मोटोरोला के नए फोन की एंट्री, POLED स्क्रीन ने मचाया धमाल !

    थर्माकोल का इस्तेमाल

    • पानी की टंकी के चारों तरफ थर्माकोल लगाने से गर्मी का अच्छा कुचालक होता है।
    • गर्मी को थर्माकोल टंकी तक पहुंचने नहीं देता और इसके लिए आप टाट की बोरियों का उपयोग कर सकते हैं।
    • ध्यान रखें कि टैंक को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां धूप कम होती है।
    • पानी की टंकी में बर्क लगाना उपयुक्त होगा। इससे पानी का तापमान नियंत्रित किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts