spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

WeTransfer: फाइल नहीं भेज पा रहे हजारों यूजर्स, Downloading में भी हो रही परेशानी

WeTransfer: हाल ही में Instagram डाउन हुआ था और उसके बाद बड़ी Digital Files को ट्रांसफर करने वाली साइट WeTransfer लंबे समय तक डाउन रही। सर्विसेज डाउन होने के बारे में WeTransfer ने भी बताया है। WeTransfer के डाउन होने से भारत के साथ कई देशों के यूजर्स को परेशानी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक WeTransfer के ठप होने के कारण यूजर्स फाइल को ना Send कर पा रहे थे और ना ही Recieve कर पा रहे थे। कई यूजर्स को फाइल अपलोड करने में भी परेशानी रही।

कई यूजर्स अभी भी WeTransfer के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि वो समस्या का समाधान कर रही है। जबकि कई यूजर्स तो WeTransfer को Open भी नहीं कर पा रहे, हालांकि सर्विसेज कब तक ठीक होंगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि WeTransfer के जरिए आप 2GB तक की फाइल फ्री में किसी को भेज सकते हैं, वहीं Pro version के साथ 200GB तक की फाइल को ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। WeTransfer के अलावा यूजर्स Google Drive, Dropbox जैसी प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल करते हैं।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts