spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    WhatsApp: क्या आपके WhatsApp मैसेज की भी हो रही है चोरी? ऐसे कर सकते हैं चेक, बहुत आसान है तरीका

    दुनियाभर में वैसे तो इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स हैं लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल WhatsApp का होता है। ऑफिस की चर्चा हो या फिर पर्सनल बातचीत हर जगह WhatsApp का इस्तेमाल होता है। लेकिन ऐसे में क्या हो अगर कोई आपके ऊपर नजर रख रहा हो या फिर आपके मैसेज पढ़ रहा हो? ऐसा कई लोगों के साथ हो चुका है और आप भी इसके शिकार हो सकते हैं।

    ये काम किसी जान-पहचान वाले शख्स के लिए बुहत ही आसान है। कोई ऐसा शख्स जो आपका दोस्त या रिलेटिव हो आसानी से आपकी वॉट्सऐप चैट्स पर नजर रख सकता है। इसके लिए उसे सिर्फ कुछ देर के लिए आपके फोन की जरूरत होगी। 

    कोई और पढ़ रहा आपके मैसेज?

    अगर आपको लगता है कि आपके मैसेज पढ़ रहा है तो आसानी से इसका पता लगा सकते हैं। हम किसी हैकिंग या वायरस की बात नहीं बल्कि उस मामूली बात पर चर्चा करेंगे, जिस पर लोगों का ध्यान कम जाता है. दरअसल WhatsApp Web और मल्टी डिवाइस सपोर्ट जैसे वॉट्सऐप फीचर्स का नाम आपने सुना होगा। शायद आप भी इसका इस्तेमाल करते हों। इन फीचर्स की मदद से आप एक साथ दो से ज्यादा डिवाइसेस पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    अगर कोई शख्स एक बार आपका फोन ले लें तो किसी दूसरे डिवाइस पर अकाउंट लॉगइन कर लें, तो वो आपके मैसेज आसानी से पढ़ सकता है। इससे बचने के लिए आपको अपने वॉट्सऐप पर एडिशनल सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए।

    चेक करनी चाहिए ये सेटिंग

    इसे चेक करने के लिए आपको देखना होगा कि किसी ने आपके अकाउंट को लॉगइन तो नहीं किया है? इसके लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा। यहां आपको Linked Device का ऑप्शन मिलेगा।ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको उन सभी डिवाइसेस की जानकारी मिल जाएगी, जिस पर आपका अकाउंट लॉग्ड-इन है.। अगर आपको कोई अननोन डिवाइस नजर आता है, तो आप वहां से उसे रिमूव कर सकते हैं यानी कि लॉग आउट कर सकते हैं। ऐसा करने से दूसरी डिवाइस से भी लॉग आउट हो जाएगा। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts