spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    WhatsApp: खतरे में है व्हाट्सएप, एक वीडियो कॉल तबाह कर देगा सबकुछ; तुरंत करें ये काम

    WhatsApp: जो यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं उन पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इसकी जानकारी खुद भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने दी है। इसी को लेकर न सिर्फ सतर्क रहने की हिदायत दी गई है बल्कि सुरक्षित रहने का उपाय भी बताया है। दरअसल Meta के  Instant Massaging Application के माध्यम से नए वॉट्सऐप खतरे की सूचना दी गई है। 

    वॉट्सऐप बग का दुरुपयोग कैसे किया जा सकता है?
    सरकारी एजेंसी का दावा है कि Whatsapp में कई कमजोरियों की सूचना दी गई है जिसका फायदा रिमोट हमलावर टारगेट सिस्टम पर मनमाने कोड को Execute करने के लिए उठा सकता है। एजेंसी का दावा है कि Whatsapp में ये खतरा integer overflow के कारण मौजूद है। इसका मतलब है कि कोई भी व्यक्ति Video call के जरिए Remote Code Execute कर सकता है। रिमोट कोड एग्जीक्यूशन में, एक हैकर किसी और के कंप्यूटिंग डिवाइस पर दूर बैठे कर भी कमांड एग्जीक्यूट कर सकता है।

    सुरक्षित रहने के लिए करें ये 
    इन खामियों को वॉट्सऐप के Latest version में पैच कर दिया गया है। यूजर को सिर्फ ये Confirm करने की जरूरत है कि उन्होंने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया है या नहीं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts