spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    WhatsApp Features: अब बिना ऑनलाइन दिखे कर सकते हैं चैटिंग, WhatsApp में आया ये फीचर

    WhatsApp Features: भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेंजर है। WhatsApp यूजर्स के लिए कंपनी एक ऐसा फीचर लेकर आई है जिसका करोड़ों यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था। इस फीचर से यूजर्स को ये फायदा होगा कि वो अपने ऑनलाइन स्टेटस को एप यूज करते समय हाइड कर सकेंगे। इस नए फीचर का नाम Who can see when I am online है। इसका ऑप्शन यूजर्स को वॉट्सऐप सेटिंग्स के प्रिवेसी सेक्शन में दिए गए Last seen and online ऑप्शन में मिलेगा। वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

    स्क्रीनशॉट में साफ दिखाई दे रहा है कि यूजर लास्ट सीन ऐंड ऑनलाइन ऑप्शन में जा कर अपने ऑनलाइन स्टेटस की सेटिंग को बदल सकते हैं। लास्ट सीन में यूजर्स को अपना लास्ट सीन छिपाने के लिए चार ऑप्शन

     -Everyone

    – My Contacts

    – My Contact Except

    -Nobody का ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही ऑनलाइन स्टेटस के लिए कंपनी Everyone और Same as last seen का ऑप्शन दे रही है। Who can see my last seen में My contacts except वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप तय कर सकते हैं कि ऑनलाइन होने की जानकारी किसे मिले और किसे नहीं।
    हालांकि कंपनी अभी इस फीचर को कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.20.9 में ऑफर कर रही है। WABetaInfo के अनुसार कुछ बीटा टेस्टर्स को ये फीचर 2.22.20.7 बीटा बिल्ड में भी मिल सकता है। अब उम्मीद है कि कंपनी सफल बीटा टेस्टिंग के बाद ग्लोबल यूजर्स के लिए इस फीचर का स्टेबल वर्जन रोलआउट करेगी। वैसे फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

     

    और पढ़िए 

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts