spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Whatsapp Private Chat: अब व्हाट्सएप पर कर सकेंगे प्राइवेट चैट, जान लेंगे ये ट्रिक तो नहीं चलेगा किसी को पता

Whatsapp Private Chat: आज के समय में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का सभी इस्तेमाल करते हैं और अपने यूजर का एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कपंनी कई तरह के नए फीचर्स को जोड़ती रहती है। व्हाट्सएप पर आप अपने पार्टनर से या किसी दोस्त से प्राइवेट चैट करते हैं जिसके लिए आप चाहते हैं कि किसी को पता न लगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है क्योंकि आपका फोन अगर किसी के हाथ में गलती से चला जाता है तो हर कोई आपके WhatsApp में घुसकर आपकी चैट पढ़ लेता है।

लेकिन अब आपको इस परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब WhatsApp पर आप प्राइवेट चैट्स को आसानी से छिपा सकते हैं।

एंड्रॉइड डिवाइस में WhatsApp चैट  कैसे छिपाएं

•          अपने फोन में WhatsApp खोलकर चैट पर जाएं जिसे आप छिपाना चाहते हैं।

•          जिस चैट को आप छिपाना चाहते हैं उसपर लॉन्ग टैप करें।

•          चैट को छिपाने के लिए दाएं कोने में Archive बटन पर क्लिक करें।

एंड्रॉइड डिवाइस WhatsApp चैट कैसे अनहाइड करें

अगर आफ अपनी चैट को अनहाइड करना चाहते हैं तो

•          WhatsApp पर जाकर चैट को नीचे तक स्क्रॉल करें।

•          इसके बाद Archive का ऑप्शन दिखाई देगा।

•          अब जिस चैट को आप Unarchive करना चाहते हैं तो उस पर लॉन्ग प्रेस करें और Unarchive बटन पर क्लिक करें। आपकी चैट अनहाइड हो जाएगी।

एप्पल आईफोन में WhatsApp चैट कैसे छिपाएं

•          आईफोन में WhatsApp खोलकर उस चैट पर जाएं जिसे आप छिपाना चाहते हैं।

•          चैट पर राइट स्वाइप करें और Archive पर क्लिक करें।

एप्पल आईफोन में कैसे अनहाइड करें व्हाट्सएप चैट

•          एप्पल आईफोन में WhatsApp खोलकर चैट लिस्ट में सबसे ऊपर जाएं।

•          आपको जो भी चैट Unarchive करनी है उस पर लॉन्ग प्रेस करना है तो उसमें Unarchive पर टैप कर दें।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts