spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    WhatsApp Service Down Issues Fixed: फिर से शुरु हुआ व्हाट्सएप , घंटो ठप रही थी सर्विस, जानें क्या रही वजह

    WhatsApp Service Down Issues Fixed: व्हाट्सएप सर्विस घंटों तक ठप रही लेकिन अब फिर से शुरु कर दिया गया है। लोगों को उनके सारे पुराने मैसेज मिलने लगे और एक-दूसरे को मैसेज भी भेज पा रहे हैं। बता दें दोपहर करीब 12 बजे आउटेज (WhatsApp Outage Problem Fix) शुरू होने के बाद यूजर्स को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    दरअसल ऐसा माना जाता है कि ये समस्या विश्व स्तर पर हुई। आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ जैसे शहरों को प्रभावित इलाकों में शामिल किया गया है।

    लंबे समय तक ठप रही व्हाट्सएप सेवा

    बता दें कि दोपहर 12.07 बजे से बड़ी संख्या में समस्या रिपोर्टदेखना शुरू किया गया तो दोपहर 1 बजे तक 25,000 से ज्यादा ऐसी रिपोर्ट की गईं। रिपोर्ट में करीब 69 प्रतिशत लोगों ने मैसेज न भेजने पाने जानकारी दी तो बाकी ने सर्वर के डिस्कनेक्ट होने और ऐप क्रैश होने की सूचना दी।

    आपको बता दें कि एप में ये समस्या सिर्फ एंड्रॉयड ही नहीं बल्कि आईओएस और वेब तीनों वर्जन के यूजर्स को आ रही थी।

    ट्विटर पर लगा शिकायतों का अंबार

    इसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज ना जाने की वजह से लोगों ने इसकी शिकायत ट्विटर पर की। दुनियाभर के यूजर्स ने एप के काम ना करने की शिकायत की थी।

    हालांकि व्हाट्सएप में रुकावट आने पर कुछ घंटों बाद इसकी समस्या का हल कर दिया गया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts