spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Whatsapp Trick: व्हाट्सएप चैट को रिकवर करने का ये है आसान तरीका, जान लें ट्रिक

Whatsapp Trick: आज के समय में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म व्हाट्सएप बेहद फेमस है और व्हाट्सएप के जरिए हम आसानी से चैटिंग, वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। लेकिन कई बार होता है कि गलती से व्हाट्सएप चैट डिलीट हो जाती है और फिर हम परेशान हो जाते हैं कि इसे कैसे वापस लाया जाए।लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर किसी भी डिलीटेड चैट या मैसेज को रिकवर किया जा सकता है। इसे रिकवर करने के दो आसान तरीके हैं जिन्हें हम आपको बता रहे हैं। हालांकि व्हाट्सएप रिकवरी के ये दोनों तरीके एंड्रॉइड यूजर्स के लिए हैं।

व्हाट्सएप चैट को कैसे रिकवर करें

अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर हैं, तो व्हाट्सएप आपको दैनिक, साप्ताहिक या मासिक आधार पर गूगल ड्राइव या डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज पर चैट हिस्ट्री को बैकअप करने की परमिशन देता है। जब आप लगातार अपने चैट्स ड्राइव पर बैकअप करते हैं तो इसके लिए बैकअप लेने का तरीका भी जान लें।

गूगल ड्राइव से रिकवर करें व्हाट्सएप चैट

  • व्हाट्सएप डाटा रिकवर के लिए सबसे पहले एंड्रॉइड डिवाइस से व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद ऐप में साइन इन करें जिसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है।
  • अब वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा जिसे आपको फिल करना है और गूगल ड्राइव से अपनी चैट बैकअप को रिस्टोर किया जा सकता है।
  • इसके लिए रिस्टोर पर टैप कर रिकवरी प्रोसेस को शुरू करें।
  • इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद अपनी चैट्स को ढूंढने के लिए नेक्स्ट पर टैप करना है।
  • अब व्हाट्सएप बैकग्राउंड में आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और बाकी मीडिया फाइल्स डाउनलोड होने लगेंगी।

लोकल बैकअप से करें रिकवर

  • व्हाट्सएप डाटा को रिकवर करने का दूसरा तरीका है लोकल बैकअप। अगर गूगल ड्राइव पर चैट हिस्ट्री नहीं है तो व्हाट्सएप ऑटोमैटिकली लोकल बैकअप फाइल को डिटेक्ट कर लेता है।
  • इसके लिए सबसे पहले अपने Android फोन पर एक फाइल मैनेजर ऐप डाउनलोड करें ।
  • जो डिवाइस Android 12 पर काम करती है उनके लिए
  • Android/media/com.whatsapp/WhatsApp/Backups या /sdcard/WhatsApp/Databases पर नेविगेट करना है।
  • जो भी लेटेस्ट बैकअप है उसे बैकअप फाइल की लिस्ट में कॉपी करें और इसे नए डिवाइस की इंटरनल स्टोरे के डाटाबेस फोल्ड में पेस्ट करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts