spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

WhatsApp unsupported: दिवाली पर इन फोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, कहीं लिस्ट में आप भी तो शामिल नहीं

WhatsApp unsupported: दिवाली के त्योहार से पहले व्हाट्सएप कई यूजर्स को बड़ा झटका देने वाला है। क्योंकि इस बार दिवाली के दिन कई स्मार्टफोन पर WhatsApp काम नहीं करेगा। ऐसे में यूजर्स के लिए परेशानी वाली बात है क्योंकि कई लोग तो व्हाट्सएप के जरिए ही अपनी विश देते हैं।  

इन फोन्स में बंद होगा व्हाट्सएप

दरअसल दिवाली के बाद से कई आईफोन बंद होने वाले हैं जो व्हाट्सएप सपोर्ट के साथ आते हैं। ऐसे में यूजर्स अपने फोन में व्हाट्सएप का यूज नहीं कर पाएंगे। हालांकि ये कुछ यूजर्स के लिए बंद किया जाएगा। देखें लिस्ट…

iOS वर्जन अपडेट पर नहीं करेगा व्हाट्सएप काम

बता दें कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल उन आईफोन में नहीं किया जा सकता है जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं। आप इसे अपडेट करके ऐप यूज कर सकते हैं। जानकारी हो कि कंपनी ने आईफोन के लिए iOS 10 या iOS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट खत्म कर दिया है।

अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यूजर को अपना फोन iOS 15 या iOS 16 में अपडेट करना होगा।

WhatsApp Supported iPhones

iPhone 5C और iPhone 5 पर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं होगा हालांकि बाकी  पुराने आईफोन पर यूज किया जा सकता है।

iPhone 5S
iPhone 6
iPhone 6S

पर व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं बशर्ते आपको iOS 15 या iOS 16 का iOS वर्जन अपडेट करना होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts