spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Xiaomi: शाओमी ने लॉन्च किया Smart Band 7 Pro, GPS ही नहीं मिलते हैं कई सारे फीचर्स, जाने कीमत

    Xiaomi:  12T सीरीज के साथ ही शाओमी ने कुछ AIoT  प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं। इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में Xiaomi Smart Band 7 Pro  भी शामिल है। इससे पहले कंपनी Xiaomi Smart Band 7 Pro  को चीनी बाजार में लॉन्च कर चुकी है और अब इसकी एंट्री ग्लोबल मार्केट में हो रही है।

    Xiaomi बैंड के फीचर्स

    शाओमी के स्मार्ट बैंड में AMOLED स्क्रीन मिलती है
    कंपनी ने पहली बार ये फीचर अपने किसी बैंड में दिया है
    इसमें बिल्ट-इन GPS भी मिलता है

    Xiaomi Smart Band 7 Pro की कीमत

    Xiaomi के इस बैंड की कीमत 99 यूरो यानी करीब 8 हजार रुपये है।
    कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वॉइट में लॉन्च किया है।
    इसके अलावा आपको कई रंग के स्ट्रैप का विकल्प भी मिलेगा।
    कंपनी जल्द ही इस बैंड को भारत में भी लॉन्च कर सकती है।

    फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स?

    Xiaomi Smart Band 7 Pro में 1.64-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है
    इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का फीचर दिया गया है
     इसमें मेटल का फ्रेम दिया गया है
    इन-बिल्ट GPS दिया गया है
    बैंड में GPS, GLONASS, Galileo, Beidou और QZSS का सपोर्ट मिलता है
     बैंड में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं
    10 रनिंग ट्रेनिंग कोर्स शामिल हैं

    कंपनी के मुताबिक अगर रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस को सिंगल चार्ज में 12 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस हिसाब से देखें तो बैटरी बैकअप भी ठीक है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts