Xiaomi 13 Series: जल्दी ही शाओमी अपना धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसमें कई मॉडल्स जोड़े जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इसी महीने के आखिर में ये सीरीज लॉन्च की जा सकती है। 13 सीरीज में शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो शामिल होगा। कंपनी इस सीरीज को कमाल के डिजाइन के साथ लेकर आएगी। दोनों फोन से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी लीक सामने आई है।
जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी 13 में एक फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है जो सेंट्रली अलाइन्ड पंच-होल के साथ है। वहीं शाओमी 13 प्रो में कर्व्ड एज के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro कैमरा
दोनों फोन के कैमरा की बात करें तो बेहतरीन कैमरे डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। लीक्स के अनुसार दोनों फोन में एलईडी फ्लैश इकाई के साथ ट्रिपल कैमरा यूनिट होगा। वहीं शाओमी 13 प्रो में 1-इंच Sony IMX989 50-MP का प्राइमरी कैमरा होने की संभावना है।
Xiaomi 13 Design और Display
मिली जानाकारी के मुताबिक डिजाइन पर गौर करें तो शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो में एक माइक्रोफोन और एक IR ब्लास्टर मिल सकता है। शाओमी 13 डुओ के दाईं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन होगा और बाईं तरफ बंजर होगा। वहीं शाओमी 13 का डिस्प्ले 152.8 x 71.5 x 8.3 mm हो सकता है। प्रो मॉडल 163 x 74.6 x 8.8 mm का हो सकता है। आपको इसमें 6.65 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है।