Xiaomi 5A Pro vs Realme Full HD Smart Android TV: जब भी आप कोई स्मार्ट टीवी खरीदने की बात आती है तो आप हर तरह से जांच-परखकर ही टीवी खरीदते हैं। इसमें आज हम आपको दो स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें दोनों ही बेस्ट है हालांकि आप इनके फीचर्स और कीमत जानकर खुद ही डिसाइड कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा टीवी सही रहेगा। इनमें से कौन सा टीवी आपके ड्रॉयइंग रूम की शोभा बड़ा सकता है।
Xiaomi और Realme स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन
नया शाओमी टीवी मॉडल Smart TV 5A के अपग्रेड के रूप में लॉन्च किया गया था।
नया स्मार्ट टीवी Android TV 11 पर बेस्ड PatchWall 4 पर काम करता है
Xiaomi के अपने विविड पिक्चर इंजन के साथ आता है।
इसमें DTS-X और Dolby ऑडियो सपोर्ट भी मिलता है।
टीवी क्वाड-कोर Cortex-A55 CPU पर काम करता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Xiaomi Smart TV 5A Pro 32-Inch दो HDMI 2.0, दो USB पोर्ट, AVI इनपुट, 3.5mm ऑडियो जैक और एक ईथरनेट पोर्ट के साथ आता है।
Xiaomi के इस स्मार्ट टीवी में कुल 24W ऑडियो आउटपुट के साथ दो स्पीकर दिए गए हैं।
टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ-साथ डीटीएस वर्चुअल-एक्स सपोर्ट भी है।
Xiaomi स्मार्ट टीवी 5ए प्रो 32-इंच एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस से स्क्रीन कास्ट करने का ऑप्शन देता है। ये आपको प्रीलोडेड गूगल असिस्टेंट का हैंड्स-फ्री एक्सेस देता है।
वहीं रियमली स्मार्ट टीवी की बात करें तो…
रियलमी के इस टीवी के डिस्प्ले की बात करें तो आपको पिक्टर क्वालिटी एकदम रियलिस्टिक और विविड में मिलेगी। आप गेम और मूवीज का भरपूर मजा ले सकते हैं।
इस टीवी में आपको पावरफुल क्वाड स्टीरियो 24 वॉट के स्पीकर्स डॉबी ऑडियो के साथ मिलते हैं जो आपके साउंड सिस्टम को बेहतर बनाते हैं।
रियलमी का ये स्मार्ट टीवी एंड्रायड 9 ओएस पर काम करता है
आपको इसमें गूगल असिस्टेंड और गूगल स्टोर मिलता है।
मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं जो आपको एक बढ़िया एक्सपीरियंस देते हैं।
इसके अलावा ऑल इन वन रिमोट कंट्रोल मिलता है जिससे आप टीवी को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं।
Xiaomi Smart TV 5A Pro 32-inch– Realme Full HD Smart Android TV की कीमत
बता दें कि Xiaomi Smart TV 5A Pro 32-Inch की भारत में कीमत 16,999 रुपये है। जिसे आप Amazon, Flipkart, Mi Stores और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा MI के स्टोर से खरीदने पर आप 7-8 महीने 1500 हर महीने की ईएमआई पर 0 परसेंट पर खरीद सकते हैं।
जबकि रियलमी स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट से 16,499 में लिस्टेड किया गया है जबकि इसकी ऑरिजनल कीमत 23,999 रुपये हैं इसके अगर आप फेडरेल बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10 परसेंट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। वहीं अगर आप एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदते हैं तो आपको 13,150 रुपये का ऑफ मिल सकता है हालांकि आपके पुराने टीवी की कंडीशन सहीं होनी चाहिए।