spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Yamaha TW-ES5A Buds Review: 30 घंटों से भी ज्यादा बैटरी लाइफ और बेस्ट फिट होने के बाद भी रह गई है कमियां, जानें क्या

Yamaha TW-ES5A Buds Review: Yamaha एक ऐसा ब्रांड है जो बाइकर्स और म्यूजिक लवर्स दोनों में अपनी पहचान रखता है। कंपनी ने इस बार ऑडियो सेगमेंट में एंट्री करते हुए अपने TWS इयरबड्स Yamaha TW-ES5A लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 15,700 रुपये है। इसके साथ कई सरे सिलिकॉन फिन्स आते हैं और इसकी बडी सी ट्राइंगुलर बॉडी है। कई खास फीचर्स जैसे की लिसनिंग केयर जो दावा करता है की कानों की सुनने की कैपेसिटी को बढ़ाता है। जान लें कैसे हैं ये बड्स…

बता दें कि यामाहा का केस काफी बड़ा है और ये सोप बार जैसा लगता है। इसके केस का कलर टर्काइस है और केस काफी बड़ा है। केस और बड्स दोनों ही बडे और चंकी है। इसका केस डल-सॉफ्ट प्लास्टिक से बना है। बड्स में टच-सेंसिटिव सर्फेस नहीं है और इस पर दिए गए सिर्फ 3 फिजिकल बटन्स से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके लेफ्ट बड पर सिर्फ एक बटन दिया गया है। इसे सिंगल प्रेस करने से ट्रैक प्ले या पॉज होता है और डबल प्रेस करने से ये एम्बिएंट लिसनिंग मोड में चला जाता है।
राइट बड पर 2 बटन दिए गए हैं। इनसे ट्रैक स्किप करना या पुराने ट्रैक पर जाना, वॉल्यूम कम या ज्यादा करना और वॉइस असिस्टेंट से इंटरैक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर इन बड्स के फिट की बात करें तो ये काफी अच्छे से फिट हो जाते हैं। इनमें कई तरह के फिन्स और ईयर टिप्स साथ में दिए गए हैं। इनके साथ आने वाले फिन्स इंडस्ट्री के बेस्ट फिन्स कहे जा सकते हैं। अगर आप इन्हें पहनकर बारिश में भी जाते हैं तो कानों में पानी जाने की कोई गुंजाइश नहीं रहती क्योंकि ये IPX7 सर्टिफाइड है। लेकिन माइनस प्वाइंट की बात करें तो इन्हें लम्बे समय तक पहने रहना मुश्किल है क्योंकि बड्स बड़े हैं और इनका वेट भी है इसलिए इन्हें लम्बे समय तक भी पहना नहीं जा सकता।

Yamaha TW-ES5A Buds की साउंड क्वालिटी

इस इयरबड्स को खासतौर पर एक्टिव यूजर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो स्पोर्ट्स और फिटनेस एक्टिविटी में रहते हैं। आमतौर में किसी भी तरह की फिटनेस एक्टिविटी करते समय लोग ज्यादा बेस और जोश भरे म्यूजिक को पसंद करते है। यामाहा ने इसमें बेस पर काम नहीं किया है। हालांकि लाउडनेस के मामले में ये ठीक परफॉर्म करते हैं।

लेकिन इसमें कंपनी ने एक्टिव नॉइस कैंसलेशन भी ऑफर नहीं किया है बल्कि इसकी जगह एम्बिएंट मोड दे दिया गया है। हालांकि अच्छी बात ये है की एम्बिएंट मोड फीचर अच्छा काम करता है।

इन बड्स के साथ, पॉप, रॉक, स्लो अलग-अलग तरह का म्यूजिक सुना और मूवीज, सीरीज देखी जिसकी कीमत के अनुसार अगर बताया जाए तो इसका ओवरऑल साउंड एक्सपीरियंस औसत कहा जा सकता है लेकिन बेस का ना होना पूरा एक्सपीरियंस बेहतर नहीं होने देता।

Yamaha TW-ES5A Buds के स्मार्ट फीचर्स

कनेक्टिविटी की बात करें तो TW-ES5A को स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है लेकिन अगर इक्वलाइजर, एम्बिएंट साउंड, लिसनिंग केयर एंड गेमिंग मोड जैसे फीचर्स को एक्सेस करना चाहते हैं तो Yamaha Headphone Control app (iOS/Android) को फोन में डाउनलोड करनी होगा। एप को इस्तेमाल करना आसान है और इसके जरिए वॉइस असिस्टेंट भी ठीक से काम करता है।

Yamaha TW-ES5A Buds की बैटरी लाइफ

Yamaha TW-ES5A बड्स की बैटरी की बात करें तो 9 घंटों का प्लेटाइम ऑफर करते हैं। वहीं केस 25 घंटों का एक्स्ट्रा बैकअप ऑफर करता है। इसकी बैटरी लाइफ कंपनी के दावों से ही मिलती-जुलती है वहीं अगर आप कम इस्तेमाल करते हैं तो ये बड्स एक हफ्ते तक आपका काम चला सकते हैं। देखा जाए तो ये बैटरी के मामले में अच्छा काम करते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts