spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ZOOOK Twin Tower Barrel: दमदार साउंड क्वालिटी के साथ किफायती स्पीकर लॉन्च, जानें इसकी कीमत से लेकर सबकुछ

ZOOOK Twin Tower Barrel: किसी भी पार्टी में जान फूंकने के लिए दमदार स्पीकर की जरूरत होती ही है। इसी कड़ी में भारत का नंबर 1 पार्टी स्पीकर ब्रांड जूक ने 120W आउटपुट के साथ ट्विन टावर स्पीकर लॉन्च कर दिये हैं जिसका नाम ट्विन बैरल है। ये एक शक्तिशाली 120W आउटपुट वाला डुअल टावर स्पीकर है जो एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंत देता है। तो चलिए इस स्पीकर के बारे में विस्तार से बताते हैं…

ZOOOK Twin Tower Barrel के स्पेसिफिकेशन

बता दें कि ट्विन टावर स्पीकर में ज्यादा बेस के लिए साइड फायरिंग 8 ”x2 वूफर हैं।

इसके जरिए किसी भी पार्टी के वाइब को चार्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा ये फिल्म देखने के अनुभव को कई गुना ज्यादा बढ़ा सकता है।
स्पीकर में 4”x2 स्पीकर और 2”x2 ट्वीटर हैं।

ZOOOK Twin Tower Barrel की कीमत

भारत में पार्टी स्पीकर ब्रांड जूक ने एक किफायती स्पीकर पेश किया है। इसकी कीमत की बात करें तो अगर आप 15,000 रुपये से कम कीमत में एक दमदार क्वालिटी का स्पीकर लेना चाहते हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। इस स्पीकर की कीमत 12,999 रुपये है।

ZOOOK Twin Tower Barrel के स्पेसिफिकेशन

ट्विन बैरल पार्टी स्पीकर जनरेशन Z के लिए डिज़ाइन किया गया है

इसमें 10 मीटर की रेंज के साथ ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी है
स्पीकर में आसान रेडियो एक्सेस के लिए वन-टच एफएम स्कैन बटन और आसान नेविगेशन के लिए पूरी तरह कार्यात्मक रिमोट है।
स्पीकर में एक स्टाइलिश रोटरी वॉल्यूम कन्ट्रोल और अलग वॉल्यूम और बेस कन्ट्रोल भी है जिससे यूजर साउंड को अपनी पसंद के मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं।
स्पीकर में एक बेहतरीन एलईडी डिस्प्ले भी है।

बात करें बाकी खासियत की तो इसमें एक वायरलेस माइक और 2 वायर्ड माइक भी दिये गए हैं। इसके अलावा स्पीकर में इको और माइक वॉल्यूम कंट्रोल करने का ऑप्शन भी दिया गया है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts