spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    अपनी गायकी की अंदाज से ये नमकीन बेचने वाला बना इंटरनेट सेंसेशन

    सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई दिल लुभाने वाली वीडियो वायरल होती रहती है. आज के जमाने में कब कोन फेमल हो जाए इसका कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता. सोशल मीडिया एक ऐसी प्लेटफॉर्म है जहां कभी भी किस्मत चमक सकती है, तो कोई मुंह के बल नीचे भी गिर जाता है. 
    पिछले दिनों कच्चा बदाम गाना गाकर एक मूंगफली बेचने वाला भुबन बैधकर रातोंरात स्टार बन गया. उसके गाने का क्रेज लोगों की वीडियो में बहुत नजर आया है. भुबन के बाद अब एक नमकीन बेचने वाला का वीडियो उसी अंदाज में सोशल मीडिला पर जम कर वायरल हो रहा है और लोगों को खुब भा रहा है. अब यह नमकीन बेचने वाला इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है. 

    #भोपाली नमकीन वाला… #भोपाल में टैलेंट की कमी नहीं… आप ही देखिये किस गज़ब अंदाज से जनाब नमकीन बेच रहें हैं..👍#Bhopal pic.twitter.com/ONEiMgko60

    — manishbpl (@manishbpl1) September 2, 2022

    वैसे तो हम जानते है दुनियां में हुनर की कमी नहीं है. वैसे में जिस-तरह से यह नमकीन बेचने वाला गाना गा रहा है वो आपका मन भी मोह लेगा. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो भोपाल का है. जहां एक शक्स स्कुटर पर बैठ कर नमकीन बेच रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि किस अनोखे और अतरंगी अंदाज में नमकीन बेच रहा है. पहली दफा जब आप इसका गाना सुनेगे तो आपको लगेगा की यह शख्स गाना गा रहा है लेकिन जब आप गौर करके सुनेगे तब आपको पता चलेगा कि वे गाना नहीं गा रहा है बल्कि एक-एक कर के सभी नमकीन का नाम ले रहा है. इस तरह से अपना नमकीन बेच कर वे इंटरनेट का पारा बढ़ा रहे है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. सबसे पहले एक ट्टवीट्र युजर ने इस वीडियो को ट्टविट किया था. आप भी देखिए किस गजब अंदाज में शख्स गाना गा कर आपनी नमकीन बेच रहा है और लोगों को दिलों को लुभा रहा है. 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts