spot_img
Wednesday, September 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

जन्मदिन पर मिली बधाईयों से गदगद हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी, वीडियो बना कर लोगों का किया शुक्रिया

मिर्जापुर वेबसीरीज में कालीन भैया के किरदार से लोगों के दिलो पर राज करने वाले मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कल ही यानी 5 सितंबर को अपना 46वां जन्मदिन मनाया है. उनके जन्मदिन पर उनके फैंस ने उन्हें उपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी करने अपने सभी फैंस को उनके बधाईयों और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है.

गांव में लड़की का किरदार निभाने से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमा कर मशहूर अभिनेताओं में अपना नाम अंकित करने वाले पंजक त्रिपाठी अब 46 वर्ष के हो चुके है.

पंकज त्रिपाठी ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम से इंदस्ट्री को कई सारे फिल्म और सुपरहिट वेब सीरीज दिए है. उनमे से ही एक मिर्जापुर भी है जिसका नाम बच्चें-बच्चें के जुबान पर है.

अभिनेता पंकज त्रिपाठी के जन्मदिन के अवसर पर उनके शुभचिंतकों, प्रशंसकों और उनके को स्टार्स ने उन्हें ढ़ेर सारे बधाई संदेश भेजे है जिसकी जवाब देने के लिए पंकड त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर सभी को थैंकू बोलते हुए एक वीडियो बनाया है.. अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक धन्यवाद संदेश का वीडियो बनाकर पोस्ट किया है.

धन्यवाद आभार 🙏🏾 pic.twitter.com/44p850ZaDV

— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) September 5, 2022

 वीडियो में अभिनेता अपने चाहने वालों से बधाई पा कर बहुत उत्साहित नजर आ रहे है. उन्होंने बताया कि क्योंकि उनकी कोई सोशल मीडिया की टीम नहीं है इसलिए वे सबको अलग-अलग से रिप्लाई नहीं कर पाए है, अतः वह यब वीडियो के जरिए उन सब का धन्यवाद करना चाहते है जिन्होंने उनको 46वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी.

5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज जिले में जन्में त्रिपाठी  को बचपन से एक्टींग को शोख था. उन्होने साल 2004 में फिल्म रन में छोटा से किरदार निभा कर फिल्मी दुनियां में अपना पहला कदम रखा था. जिसके बाद साल 2012 में आई उनकी फिल्म गैंग्स और वसेपुर में उन्होंने प्रसिद्धि हासिल की . अपनी दमदार एक्टीग के दम पर पंकज त्रिपाठी ने लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया और आज वे मशहूर कलाकार के सूची में आते है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts