spot_img
Wednesday, September 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सांप से साथ होशियारी शख्स को पड़ी महंगी, साधारण दिखने वाले सांप ने किया बुरा हाल

बचपन से ही बड़े बुजुर्ग हमें नसीहत देते आ रहे है कि सांपो से हमेशा सतर्क रहना चाहिए साथ ही जितना हो सके उतनी दूरी भी बनाएं रखना चाहिए. लेकिन एक कहावत है ना भैसे के आगे बीन बजाने से कुछ नहीं होता है वैसी ही बुद्धी कुछ लोगों की जिनको कितना भी समक्षा लो लेकिन उनकी मोटी बुद्धी में कुछ नहीं घूसता है. ज्यादा तर तो लोगों को कुद भी सापों के पास जाने से डर लगता है परंतु कुछ ऐसे भी लोग जो ओवर स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा मोल लेते है. 
एक व्यक्ति की सांप से साथ ओवर स्मार्टनेस दिखाने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है. वीडियो में एक शख्स को सड़क पर निकले एक छोटे से सांप से पंगे लेते देखा जा रहा है. बता दें कि कई बार सांप शरीर में काफी छोटे होते हैं, लेकिन उनके जहर की एक बूंद भी इंसान के लिए काफी घातक साबित होती है. 
वीडियो में एक शख्स सड़क पर रेंग रहे छोटे से सांप को देख उसे छेड़ने लगता है. तभी खुद को खतरों का खिलाड़ी साबित करते हुए, वह उस सांप को पूंछ से पकड़ कर उठा लेता है. उसके ऐसा करते ही वह सांप उसे अचानक से डंस लेता है. सांप मे इतनी तेजी से उसे डंसा की उसे भी कुछ सोचने समझने का समय नहीं मिला. 
सांप से डसते ही शख्स का हाल बुरा हो जाता है. वे उसे छोड़ तो देता है लेकिन सधारण समझे जा रहे सांप का जहर इतना जहरीला था की देखते ही देखते शख्त का पूरा चेहरा सूज जाता है. सांप से काटने के उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति ही हालत नाजुक है.
जानवर एक ऐसा प्राणी जो कभी बेवजाह किसी पर हमला नहीं करते लेकिन जब उन्हें अपनी जान का खतरा महशूस होता है तब वे खुद का बचाव करने के लिए हमलावर होता है. जब तक जानवरों को मनुष्य से खतरा महशूस नहीं होता तब-तक वे उनपर कभी हमला नहीं करते है. ऐसे ही हुआ इस घटना में. शख्स द्वारा सांप को अचानक से पकड़े जाने पर सांप ने उससे बचने के लिए उस पर हमला कर दिया. अगर वह शख्स ऐसा नहीं करता तो शायद वो इस दुर्घटना से बच जाता. 
सांप काफी खतरनाक जीव है, उसके दिखाई देने पर हमें उसे छेड़ने के बजाए उससे दूरी बना लेनी चाहिए. सांप का जहर काफी घातक साबित हो सकता है.   
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts