फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) एक ऐसी फीमेल सिंगर हैं जिनके गानों पर बच्चे से लेकर बूढ़े और लड़कियों तो लड़कियां लड़के भी ठिरकते है। और भाभियों ने तो इस गाने पर डांस कर के कयामत ही ढ़ा रहा है।
इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक भाभी फाल्गुनी पाठक के फेमस गाने पर छत के ऊपर अपनी कमर मटकाती हुई नजर आ रही हैं। लोगों को भी भाभी के डांस का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। वो इस पर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। भाभी के हुस्न के जलवों को देख कर हर कोई बेचैन होता हुआ दिखाई दे रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक खूबसूरत भाभी नेवी ब्लू और स्काई ब्लू के मिक्स कलर की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही होगी। इन भाभी ने फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ पर अपने छत के ऊपर जमकर डांस (Dance) किया है।
जिस तरह से ये खूबसूरत भाभी अपनी हॉट और किलर अदाओं से यूजर्स पर बिजली गिरा रही हैं, उसे देखकर लोग बेताब हो रहे हैं। भाभी की हॉटनेस ने लोगों के बीच बेचैनी बढ़ा दी है। देसी भाभी का ये हॉट डांस (Hot Dance) सबकी दिल की धड़कनें बढ़ा रहा है। इस वीडियो को देखते हुए आप इससे अपनी निगाहे नहीं हटा पाएंगे।