- विज्ञापन -
Home Trending Bride Groom Viral Video: अपनी दुल्हनियां को देख खुद को संभाल न...

Bride Groom Viral Video: अपनी दुल्हनियां को देख खुद को संभाल न सके दुल्हें राजा, स्टेज पर ही करने लगे ऐसे डांस

236

- विज्ञापन -

Bride Groom Viral Video: शादियों में दूल्हा-दुल्हन का स्वैग ही निराला होता है। हमेशा के लिए एक दूजे के होने के लिए दोनों ही इतने उत्साहित होते है कि अपनी शादी के Moments को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग स्टाइल अपनाते है। ऐसी ही एक वीडियो सामने आई है।  जिसमें देखा जा सकता है कि अपनी होने वाली पत्नी को आता देख दूल्हा किस कदर धमाल मचाने के लिए स्टेज पर चढ़ जाता है और महफिल लूट लेता है. इसमें आप देखेंगे कि दूल्हा पहले ही बारात लेकर शादी स्थल पर पहुंचा रहता है. जैसे ही दुल्हन की एंट्री होती है दूल्हा स्टेज पर जाता है और सलमान खान के गाने ‘तेनु लेके मैं जावांगा’ पर डांस करने लगता है.

दूल्हे ने मचाया धमाल

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन को आता देख दुल्हा उसकी गरैंज स्वागत करने के लिए तुरंत भागकर स्टेज पर चढ़ जाता है और सलमान खान के गाने ‘तेनु लेके मैं जावांगा’ पर डांस करने लगता है. उसके अंदाज को देख दुल्हन के घरवाले भी इंप्रेस हो जाते हैं. इतना ही नहीं शादी में आए सारे मेहमान भी दूल्हे के अंदाज पर फिदा हो गए.

View this post on Instagram

A post shared by Bridal lehenga (@bridal_lehenga_designn)

 

वीडियो हुआ वायरल

दूल्हा-दुल्हन से जुड़े इस वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत पंसद आ रहा है. दूल्हें के अंदाज ने लाखों फैंस को दिवाना बना लिया।  

और पढ़िए  –

बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें.

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

- विज्ञापन -