spot_img
Saturday, December 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Chacha Viral Dance: चाचा का डांस देखा क्या? देख आप भी कहेंगे उम्र तो बस नंबर है, दिल तो बच्चा ही है!

Chacha Viral Dance: ढ़लता तो केवल उम्र है दिल तो सदैव बच्चा ही रहता है. इस बात को आज एक 82 वर्षीय बुजुर्ग ने सच कर दिखाया जब भरी महफ़िल में बुजुर्ग शुट-बुट में बादशाह के गानों पर ठिरकते नजर आएं. तब लोगों की निगाहे मानों उनपर थम सी गई. इस उम्र में डांस की यह चाह ने लोगों को दिल लुभा लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 

यह तो सभी जानते है कि जब भी कोई गाना डीजे पर बजता है तो लोगों के पैर अपने आप ठिरकने लगते है. बस फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ लोग शर्म के कारण स्टेज पर डांस करते से कतराते है तो वहीं कुछ लोग जी खोल कर दुनिया-समाज का मोख छोड़ कर जी भर कर नाचते है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डीजे बजते है चाचा जी भर के नाचते है.
इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल निगम पटेल (@Bigneegs) द्वारा साझा किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 40 हजार से अधिक लाइक्स और 1.1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स अंकल का एनर्जी लेवल देखकर शॉक्ड हैं। 
फ़ोकस ऑफ दी पार्टी बने चाचा
यूं तो पार्टी में दरजनों लोग डांस कर रहे थे. लेकिन कैमरा दादा जी के डांस स्टेप्स पर जा कर रूक गया क्योकि उनके डांस स्टेप्स कॉपी करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छुट जाएंगे. चाचा के डांस ने वहां मौजूद सभी के शर्म से पानी-पानी कर दिया. 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts