spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Chacha Viral Video:’थारा फूफा अभी जिंदा है…,’ मृत दिखा कर काटी पेंशन,तो 102 वर्षीय बुजुर्ग ने निकाली बारात

    Chacha Viral Video: सोशल मीडिया हैरत अंगेज वीडियोज का खजाना बन गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वीडियो वायरल(viral video) हो जाती है जिसे देखकर आप न खुद को हंसने से रोक पाते है और न ही ऐसी फन्नी वीडियोज(funny videos) को शेयर करने से. अब सोशल मीडिया पर हरियाणा के रोहतर में रहने वाले एक 102 वर्षीय बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है(viral video of 102 year old man) . जिन्होंने खुद को जिंदा साबित करने का अनोका पैतरा आजनाया है.

    अपनी बारात निकाल बैंड बाजा के साथ पहुंचे सरकारी दफ्तर

    दुली चंद नाम के इस शख्स ने अपनी बारात निकाली और बाकायदा रथ में सवार हुए। इसके बाद वह बैंड बाजे के साथ सरकारी अधिकारियों के सामने पहुंचे। दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से मृत घोषित किए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

    कागजों में मृत घोषित करके पर उठाया यह अनोखा कदम(found dead in documentation)

    दरअसल रोहतक जिले के गांधरा गांव निवासी दुली चंद को कागजों में मृत घोषित करके उनकी पेंशन इस साल मार्च में बंद कर दी गई थी। इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए एक विचित्र तरीका अपनाया। उन्होंने एक दूल्हे की तरह नोटों की माला पहना और रोहतक शहर में मानसरोवर पार्क से नहर विश्राम गृह तक अपनी बारात निकाली। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से उनकी पेंशन फिर से शुरू किए जाने की मांग की।

    थारा फूफा अभी जिंदा है😇

    हरियाणा सरकार ने 102 साल के बुजुर्ग को मृत घोषित कर वृद्धावस्था पेंशन रोक ली जिसके खिलाफ बुजुर्ग दुलीचंद बैंड बाजे के साथ दूल्हा बनकर डीसी ऑफिस बरात लेकर पहुंचे। pic.twitter.com/LMmfhIQP6f

    — Raman Dhaka (@RamanDhaka) September 9, 2022

    तख्ती पर लिखा- थारा फूफा अभी जिंदा है‘(your uncle is alive)

    दुली चंद और उनके समर्थकों ने सरकारी कार्यालय के रास्ते में तख्तियां भी ले रखी थीं। उनमें से एक में लिखा था थारा फूफा अभी जिंदा हैअपनी इस यात्रा के अंत में दुली चंद और जयहिंद पूर्व मंत्री व भाजपा नेता मनीष ग्रोवर से मिले।

    सोशल मीडिया पर वायरल(viral on social media)

    चाचा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर कमाल का धूम मचा रहा है. लोगों को चाचा का यह अंदाज बहुत भा रहा है. फैंस इस वायरल वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है. आप भी जरूर देखें यह वायरल वीडियो.

    और पढ़िए – 

    खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts