spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Viral Video: ‘भोलेनाथ का बाप हूं मैं’, फिर सांप ने किया कुछ ऐसा जिससे सब हैरान !

    Deoria Viral Video: आमतौर पर सांप को देखकर हर कोई डर जाता है और उससे दूर भागने लगता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सांप के साथ खेलता नजर आ रहा है।

    मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का है। जहां एक युवक ने नशे की हालत में मौत को ही गले से लगा लिया। शराब के नशे में धुत्त इस युवक का नाम रोहित जायसवाल है, जिसने शराब के नशे में एक ज़हरीले सांप को अपने गले में लपेट लिया और उसके साथ खिलवाड़ करने लगा।

    deoria snake viral video

    घटना बीते शनिवार शाम की है जब रोहित शराब के नशे में धुत्त था। उसे पास में ही एक सांप दिखा तो वह उसके पास जाकर उससे खेलने लगा। युवक पहले तो सांप की पूंछ पकड़कर उसे जोर जोर से हिलाने लगता है (deoria snake viral video) और बाद उसके बाद खुद को महादेव का बाप कहने लगा। इस दौरान वो सांप को काटने के लिए ललकारने भी लगता है।

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हाथ में सिगरेट लिए रोहित नाम का युवक सांप को छेड़ रहा है। थोड़ी देर तक सांप से खिलवाड़ करने के बाद में उसने सांप को अपने गले में डाल लिया। वह नशे में इस कदर धुत्त था कि वह सांप से बात करने लगा। (deoria viral video)

    इस दौरान रोहित सांप को चैलेंज करने लगा कि मुझे काट कर दिखा। वह उससे ये भी कहता है कि मैं भोलेनाथ का बाप हूं, तू मुझे नहीं काट सकता। इसी बीच अचानक सांप ने रोहित के गले पर काट लिया। थोड़ी देर बाद वहीं पर रोहित की मौत हो गई।

    वहीं इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    deoria snake viral video

    मृतक का नाम रोहित की उम्र महज 22 साल थी। मृतक जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का रहने वाला था। मृतक 6 भाई-बहनों में सबसे छोटा था। रोहित के माता पिता पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में काम करते हैं। रोहित के दूसरे भाई भी बाहर शहरों में काम करते हैं।

    किसी प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नशे की हालत में रोहित जहरीले सांप को पकड़कर खेलने लगा था। इस दौरान सांप ने उसे कई जगह डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts