Bride Groom Video: इंटरनेट पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो हजारों की तदाद में वायरल होते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. अब जो वीडियो सामने आया है वो भले ही थोड़ा हैरत-अंगेज कर रहा हो लेकिन उसे खूब देखा भी जा रहा है. इस वायरल वीडियो में दुल्हन मंडप में ही दूल्हे पर भड़क जाती है. यहां तक की वह भारी सभा में अपनी शादी भी तोड़ देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला को पटकर दुल्हन ने अचानक से शादी करने से मना कर शादी को खत्म करने का फैसला ले लेती है.वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
दुल्हन ने तोड़ दी शादी
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन शादी के लिए स्टेज पर पहुंच चुके हैं. जयमाला सेरमनी शुरू हो जाती है. तभी अचानक दुल्हन का किसी बात पर पारा हाई हो जाता है और वो दूल्हे पर भड़कती हुई नजर आती है.देखते ही देखते वो अपने गले से जयमाला निकालती है और गुस्से में स्टेज पर ही फेंक देती है. साथ ही भरी मेहफिल में यह घोषणा करती है कि वो इस शादी को तोड़ रही है. लड़की की हरकत को देख उसके पिता उसे डांटते हैं. जिसके जवाब में बोलती है कि वो बीएड किए कि हुए हैं और उसे पढ़ा लिखा पति चाहिए था. जिसके बाद ही सारा डरामा शुरू हो जाता है.