spot_img
Friday, October 31, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Elvish Yadav: पुलिस के सामने एल्विश की सिट्टी पिट्टी गुल, आधी रात को हुई पूछताछ !

    Elvish Yadav: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव मौजूदा समय में मुश्किलों से घिरे हुए हैं। हाल ही में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने उन्हें रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में नोटिस भेजा था। जिसको लेकर एल्विश यादव से मंगलवार को पूछताछ की गई। हालांकि पुलिस बुधवार के दिन भी एल्विश से पूछताछ कर सकती।

    बता दें कि सांपों के जहर (snake venom) की तस्करी के मामले में जब से एल्विश यादव (Elvish Yadav) का नाम सामने आया है, तब से उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। नोएडा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

    elvish yadav noida police

    नोएडा पुलिस ने मामले में मंगलवार रात करीब एक बजे नोएडा सेक्टर 20 के थाने में एल्विश (Elvish Yadav inquiry) को बुलाकर उनसे पूछताछ की। पुलिस की यह पूछताछ करीब 3 घंटे तक चली। इस दौरान एल्विश यादव थोड़े डरे नजर आए।

    यह भी पढ़ें :  फिर गरमाया मणिपुर का माहौल, आर्मी जवान का परिवार हुआ किडनैप, 2 घंटे चली गोलीबारी!

    पूछताछ में एल्विस यादव ने खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि उन्हें साजिश के तहत फसाया जा रहा है। वही नोएडा पुलिस का कहना है कि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

    Elvish Yadav

    वही वन विभाग ने सांपों का मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा था। रिपोर्ट्स में पता चला कि 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाल दी गई थी, जबकि चार सांप जहरीले नहीं थे। कोर्ट की इजाजत के बाद सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि सांप की विष ग्रंथि निकालना क्रूरता है और इसके लिए 7 साल की सजा का प्रावधान है।

    बता दें कि रेव पार्टी के दौरान प्रतिबंधित सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एलविश यादव (Elvish Yadav) समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज है। इस मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, हालांकि एल्विश यादव को लेकर पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। पुलिस ने इस मामले में हाल ही में सिंगर फैजलपुरिया को भी नोटिस भेजा था।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts