spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Emotional Video: लेडी कांस्टेबल ने दर्द से कराहती गर्भवती महिला का कराया डिलीवरी

Emotional Video: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वेल्लोर शहर से एक बेहद ही प्यारी और दिल लुभा लेने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें एक महिला कांस्टेबल (Female Constable) की गोद में नवजात शिशु (New Born Baby) दिख रहा है। यह घटना उस समय की है जब महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात थी और अचानक उसने एक बेसहारा महिला की आवाज सुनी। अवाज का पीछा करते जब वे उस ओर गई तब उसने देखा की एक महिला का लेबर पेन (Labour Pain) शुरू हो चुका था, और वे दर्द से लोट-पोट हो रही है। इसके बाद महिला कांस्टेबल ने उस दर्द में बेहाल हो रही महिला की मदद की और बच्चा उस महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।

ड्यूटी जाने के दौरान दर्द में कराहती दिखी महिला
दरअसल, यह घटना तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित अन्ना सलाई नामक जगह की है। रिपोर्ट के अनुसार वहां के दक्षिणी पुलिस स्टेशन से जुड़ी हेड कांस्टेबल इलावरसी Constable Illavasi) शनिवार रात की ड्यूटी के लिए जा रही थीं। इसी बीच करीब ढाई बजे राह को उन्होंने एक महिला को दर्द से कराहते सुना। इलावरसी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक गर्भवती महिला पीड़ा में है।

महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया
इलावरसी ने तुरंत थाने में फोन कर और एंबुलेंस (Ambulance) मंगा ली। हालांकि इस दौरान महिला का लेबर पेन बढ़ गया और इलावरसी ने बच्चे को जन्म देने में महिला की सहायता की। जिसके बाद उस बेसहारा महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस पहुंचने के बाद महिला को मां सरकारी अस्पताल (Government Hospital) ले जाया गया। महिला की पहचान 30 वर्षीय शबाना के रूप में की गई। उसके पति शानू ने महिला को छोड़ दिया था। 

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts