spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Etawah Viral Video: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई! शख्स से ऊपर से गुजर गई ट्रेन, रेलवे ट्रैक से उठते ही जोड़े हाथ

    Etawah Viral Video: जाको राखे साइयां मार सके न कोई यह कहावत आज सच हो गई. क्या आप किस्मत(Luck) में विश्वास रखते है अगर नहीं तो एक बार इस वीडियो को जरूर देख ले. आप भी किस्मत में मानना शुरू कर देंगे. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के भरथना रेलवे स्टेशन की है जहां मंगलवार की सुबह कुछ ऐसा हुआ कि कुछ लोग उसे ‘चमत्कार’ कहने लगे। 

    चलती ट्रेन पकड़ने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर गिरा शख्स

    दरअसल, यहां एक यात्री चलती ट्रेन पकड़ने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर गिर गया और तेज रफ्तार 17 डिब्बों वाली ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। आस-पास मौजूद लोगों ने सोचा भी नहीं होगा की ट्रेन के गुजर जाने के बाद वह शख्स सही सलामत खड़ा हो जाएगा और हाथ जोड़कर अपनी कि किस्मत को शुक्रिया कहेगा!

    जाको राखे साइयां… इटावा में युवक के ऊपर से निकल गई ट्रेन। pic.twitter.com/2cexLCSzCg

    — abhishek kumar agnihotri (@abhishe19913644) September 6, 2022

    वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि शख्स पटरी के किनारे में दुबक कर बैठा है और उसके ऊपर से पूरी की पूरी ट्रेन गुजर जाती है. वह प्लेटफॉर्म के निचले और ट्रैक के बीच मौजूद जगह से बाहर निकलता है और हाथ जोड़कर लोगों और किस्मत का अभिवादन करता है।

    हाथ जोड़कर अपनी किस्मत का किया शुक्रिया 

    ‘यह घटना मंगलवार को इटावा जिले के भरथाना रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.45 पर हुई। दरअसल, भोला सिंह नाम का ये यात्री ‘आगरा फोर्ट से लखनऊ जंक्शन’ जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन के जर्नल कोच में चढ़ रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। आस-पास मौजूद दूसरे यात्री घबरा गए। जब ट्रेन गुजर गई और शख्स को देखा तो चैन की सांस ली। शख्स बिल्कुल सही सलामत था. पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद भी उसके शरीर पर खरोच का एक निशान भी नहीं था. 

    और पढ़िए – 

    खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts