spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Janshatabdi Express में लगी आग, ट्रेन के ब्रेक भी हुए जाम, लोगों में मची खलबली!

    Janshatabdi Express Fire : बीते कुछ समय से ट्रेन में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। आज सुबह भुवनेश्वर से हावड़ा जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express train coach fire) में आग लग गई। ट्रेन के एक कोच में आग लग जाने के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, घटना में किसी के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

    जानकारी के मुताबिक गुरुवार तड़के जनशताब्दी एक्सप्रेस (Fire in Janshatabdi Express) जब भुवनेश्वर स्टेशन (Bhubaneswar station) से रवाना हुई और जैसे ही कटक स्टेशन (Cuttack Railway Station) पर पहुंची तो वहां ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए और एक बोगी के नीचे से आग की लपटें उठने लगीं। जैसे ही ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच ये खबर फैली तो सभी लोग फौरन डिब्बों से कूदने लगे।

    ब्रेक बाइंडिंग के कारण लगी आग 

    Janshatabdi Express fire broke out in Cuttack Railway Station

    घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझाने के तुरंत बाद फायर सेफ्टी टीम ने ट्रेन की अच्छी तरह से जांच की। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण आग ट्रेन के कोच के नीचे आग लग गई थी।

    यात्रियों में डर का माहौल

    फिलहाल आग को बुझाने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है और ट्रेन को भी कोई ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि हादसे के बाद से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अब भी डर का माहौल बना हुआ है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts