spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Food Delivery: जब 4 घंटे देरी से पहुंचा डिलीवरी बॉय तो कस्टमर ने उतारी आरती, गाने और तिलक के साथ किया स्वागत

    आज के समय में चीजें काफी डिजिटल हो चुकी हैं। लोग और टेक्नोलॉजी दोनों ही काफी स्मार्ट होते जा रहे है। जैसे की अगर किसी को शॉपिंग करनी हो या फिर कुछ अच्छा खाना खाने का मन हो तो बस एक स्मार्टफोन उठाने की देर है। फिर ये चीजें आपको कही भी और कभी भी मिल सकती हैं।

    आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों को ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) सबसे बेस्ट ऑप्शन दिखता है। सामान कुछ ही देर में आपके घर पहुंच जाता है। यहां तक की लोगों को खाने के लिए भी बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस समय में ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जहां से लोग खाना ऑर्डर करते हैं। वो खाना सिर्फ कुछ मिनटों में ही आपके घर तक पहुंच जाता है। हालांकि कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि किसी वजह से ऑर्डर आने में थोड़ा टाइम लग जाए।

    जैसे ट्रैफिक जाम या तेज बारिश या फिर किसी और वजह से डिलीवरी बॉय को खाना (Food) पहुंचाने में देरी हो जाती है। जिसकी वजह से उन्हें कई बार ग्राहकों की बातें भी सुननी पड़ती है। लेकिन अब सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी खुश हो जाएंगे।

    वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक डिलीवरी बॉय जैसे ही खाना लेकर घर के दरवाजे तक पहुंचता है, घरवाले उसकी आवभगत करने लग जाते हैं। एक शख्स गाना गाते हुए पूजा की थाली लेकर आता है और डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) को तिलक लगाते हुए उसकी आरती उतारता है। दरअसल, हुआ कुछ यूं है कि डिलीवरी बॉय को खाना लाने में देरी हो गई।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts