spot_img
Tuesday, September 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

चुनाव नतीजों के बाद 6 दिसंबर को होगी I.N.D.I.A. गठबंधन की चौथी बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सभी 28 दलों को दिल्ली बुलाया

चार राज्यों के विधानसभा में वोटों की गिनती जारी है। तीन राज्य यानी राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस आगे हैं। इस बीच I.N.D.I.A. गठबंधन ने 6 दिसंबर को एक बड़ी बैठक करने वाली है।
दिल्ली में होगी विपक्षी गठबंधन की बैठक
6 दिसंबर को नई दिल्ली में विपक्ष गठबंधन की चौथी बैठक होगी। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गठबंधन के सभी 28 दलों को बैठक में आने को कहा है। इस बैठक में चुनावी नतीजों पर मंथन किया जाएगा और अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
पिछली बैठक में हुआ था ये फैसला
बता दें कि INDIA गठबंधन की पिछली मुंबई में 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच हुई थी। उस बैठक में अलायंस ने 5 कमेटियों का गठन किया था। इनमें कैंपेन कमेटी, कोऑर्डिनेशन/स्ट्रैटजी कमेटी, मीडिया, सोशल मीडिया और रिसर्च कमेटी शामिल हैं। इसके अलावा पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर रणनीति तैयार की थी।
वहीं INDIA गठबंधन की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए थे। इसी बैठक में गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया था। इसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है। पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में हुई थी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts