spot_img
Saturday, December 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Funny Video: आई थी गमला चुराने लेकिन खुद की गलती से गिरी मुंह के बल, लोग ले रहे है चुटकी

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसे देख कर आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाते और न ही उसे फोर्वड करने से अपनी उंगलियों को रोक पाते है. सोशल मीडिया पर हमेशा बड़ी संख्या में फनी वीडियोड वायरल होते रहते है. ऐसी ही एक वीडियो स्कूटी सवार लड़की की वायरल हो रही है. जो आई तो थी गमला चुराने लेकिन खुद दी कर बैठी एख गलती और मुंह के बल गिर गई.

ऐसा क्या हुआ

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्कूटी से कहीं जा रही होती है। इस दौरान उसे सड़क के किनारे एक खूबसूरत सा गमला दिखता है। इसके बाद वह इस गमले को चुराने का प्लान बनाती है। आप देख सकते हैं कि लड़की स्कूटी को गमले की तरफ ले जाती है। इसके बाद स्कूटी रोककर उसे चोरी करने के लिए अपने हाथ नीचे ले जाती है। यहीं पर लड़की से एक गलती हो जाती है। इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी। देखें वीडियो- 

वीडियो देखकर लोग ले रहे है मज़े

वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग इससे बहुत मजे ले रहे है. वीडियो को ghantaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. लड़की गमले के करीब पहुंचती है तो गलती से स्कूटी को रेस दे देती है. इसके बाद लड़की का बैलेंस बिगड़ जाता है. फिर वह आगे जाकर धड़ाम से गिरती है। लड़की औंधे मुंह सड़क पर गिरती है.

  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts