spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    सावधान! इस रूट पर जाने वाली 22 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द, तत्काल टिकटों का भी टोटा

    Indian Railways 22 Train Cancelled : सावधान हो जाएं सभी यात्री क्योंकि बढ़ती ठंड के बीच अब कोहरे ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं। कोहरे को देखते हुए रेलवे की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। रेलवे ने प्रयागराज से गुजरने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी।

    11 हजार से ज्यादा टिकट कैंसल

    उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे की ओर से रद्द हुईं ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है। ट्रेनों के रद्द होने से 11 हजार से ज्यादा यात्रियों के टिकट भी रद्द कर दिए गए हैं। काउंटर टिकट के कैंसिलेशन की प्रक्रिया अभी चल रही है। आने वाले कुछ दिनों में टिकट कैंसल कराने की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी।

    तत्काल टिकटों का भी टोटा

    इन ट्रेनों के रद्द होने से अब प्रयागराज से जाने वाले यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। यात्री दूसरी ट्रेनों में सफर का विकल्प तलाश रहे हैं, लेकिन सीटों का रिजर्वेशन नहीं हो पा रहा है। तत्काल टिकटों की भी कमी हो रही है। ऐसे में यात्रियों को अपना पूरा शेड्यूल चेंज करना पड़ रहा है।

    indian railways 22-trains-going-from-prayagraj-canceled-till-28th-february

    बता दें कि ऑनलाइन बुक (Online Ticket booking) हुई टिकटें ट्रेन कैंसिल होने के साथ ही कैंसिल हो जा रही हैं। जबकि जिन्होंने रिजर्वेशन टिकट काउंटर (Ticket Counter) से कराए हैं, उनके लिए काउंटर पर ही कैंसिलेशन और रिफंड की सुविधा मिलेगी।

    इन यात्रियों को हो रही परेशानी

    बता दें कि ट्रेनों के कैंसल (Indian railways 22 trains cancelled) होने से सबसे ज्यादा परेशानी रांची, दिल्ली, चंडीगढ़, टुंडला, इटावा, प्रयाग, वाराणसी, सीतापुर, सीतामढ़ी, मुंबई, भुसावल, झांसी, हरिद्वार, मेरठ, आगरा, शक्तिनगर व चित्रकूट आने जाने वाले यात्रियों को हो रही है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts