spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IPS Viral Video: बंदरों को भगाने के लिए IPS की अनोखी ट्रिक, खत्म की डंडा धारी ‘पहलवानों’ की ड्यूटी, लोगों को भा रहा है ट्रिक

    सोशल मीडिया(Social Media) पर अकसर बंदरों(monkey) के आतंक(terror) की वीडियो वायरल होती रहती है. कमते जंगलों के संख्या ने बंदरों को शहर की ओर आने को मजबूर कर दिया है. खाने और पानी की तलाश में बंदर (Monkeys) लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं. आपमें से बहुत से लोग बंदरों को भगाने के लिए पत्थर, लाठी और डंडों का इस्तेमाल भी करते होंगे. जिसके कारण बंदर का स्वभाव आक्रोशित हो जाता है.
    बेजुबान भी समझते है प्यार की भाषा 
    लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन बेजुबानों को मारकर नहीं बल्कि प्यार से भी समझाया और भगाया जा सकता है?  अगर आपके जहन में यह ख्याल कभी नहीं आया या आपको यह मजाक लग रहा है तो आपको यूपी के आईपीएस अधिकारी नवनीस सिकेरा (IPS Officer Navniet Sekera) की यह फेसबुक पोस्ट देखनी चाहिए, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।
    आईपीएस का पोस्ट आपका दिल लुभा लेगा
    IPS अधिकारी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘पढ़ा था कि 93% कम्युनिकेशन नॉन वर्बल होता है, मतलब 93% बातें बिना कहे ही समझी जाती हैं. यहां पीटीसी उन्नाव में बहुत सारे बंदर हैं एक होमगार्ड की ड्यूटी डंडे के साथ सिर्फ बंदरो को भगाने के लिए लगाई जाती थी.
    मैंने पूछा क्यों, तो बताया गया बंदर बहुत बदमाश है काट भी लेते हैं, सबसे पहला काम किया डंडा धारी पहलवान की ड्यूटी खत्म की और बंदरो के सहज होना शुरू हुआ. अब प्रतिदिन शाम को बंदरो का पूरा कुनबा आ जाता है चैन से चने और केले खाता है और शांति से वापस चला जाता है. आज तक किसी बंदर ने कोई भी नुकसान नहीं किया।
    सिखने का सबक
    IPS अधिकारी का बंदरों को भगाने का यह पैतरा लोगों को बहुत भा रहा है. IPS अधिकारी द्वारा बंदरों को भगाने का यह ट्रिक हम सभी के लिए एक प्रेरणा है. इससे हमें यह सिख लेने चाहिए की बेजुबान को बोली की नहीं बल्कि प्यार कि भाषा समझ आती है. 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts