spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    उल-जुलूल बयान देती है कंगना, बीजेपी दे स्पष्टीकरण-टिकैत

    कंगना को नसीहत-मीडिया पूछे तो, नो कमेंट कह दे

    मुजफ्फरनगर(यूपी)। किसान आंदोलन पर आपत्तिजनक बयानबाजी पर फिल्म स्टार और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के माफी मांगने के सवाल पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि इस मामले पर बीजेपी को स्पष्टीकरण देना चाहिए राकेश ने कहा कि उसे (कंगना) जानकारी नहीं है। इसलिए मीडिया के पूछने पर वो (कंगना) उल-जुलूल बयान दे देती है। बीजेपी को चाहिए कि किसान आंदोलन पर वो स्पष्टीकरण दे। कंगना को नसीहत देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जब भी मीडिया सवाल पूछे तो वो (कंगना) नो कमेंट्स करके प्रेस से बगल हट जाए।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts