Ladki Ka Dance: डांस हर उम्र वर्ग के लोगों में काफी पसंद किया जाता है. कुछ लोग अपनी शानदार डांस के कारण सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं तो कुछ अजीब डांस से सोशल मीडिया पर धर्राटे काट देते हैं. शादी-ब्याह हो या कोई अन्य कार्यक्रम डांस से धमाल मचना तय है. अभी इसी कड़ी से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक लड़की गरबा कंपटीशन में बारी आते ही धमाल मचा शुरू कर देती है.सोशल मीडिया पर लड़की के डांस से जुड़ा यह वीडियो पोस्ट होने के साथ ही धूम मचाने लगा है.
गाने बजते ही किया कड़क डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में कई लोग एक साथ बैठे होते हैं. तभी डांस की बारी एक लड़की की आती है वो मुस्कुराते हुए उठती है और गजब का डांस शुरू कर देती है. देखते ही देखते पूरी महफिल में सबको पछड़ा देती है और अंत में खिताब भी अपने नाम कर लेती है.