spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Ladki ka Viral Video: बीच सड़क पर डांस करती नजर आई लड़की, लेकिन महफिल तो कोई और लुट गया, विश्वास न हो तो खुद देख ले वीडियो

    सोशल मीडिया (Social Media) पर शॉर्ट्स और रील्स का एक अलग ही क्रेज देखने को मितला है। जिसे देखो वो रील्स (Reels) बनाता हउआ नजर आता है। रील्स के जरिए हर कोई अपने अंदर के छुपे टैलेंट को लोगों को दिखाते हुए नजर आता हैं। ऐसे बहुत से वायरल वीडियो आपने भी देखे होंगे, इन वीडियो में जो सबसे ज्यादा लोगो द्वारा पसंद किए जाते हैं वो होते हैं डांस के वीडियो।

     एक बार फिर से ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। जिसे देखने के बाद आप भी हंसना शुरू कर देंगे। इस वीडियो में एक लड़की डांस करते हुए नजर आ रही है। डांस तो लड़की कर रही है, लेकिन महफिल कोई और लूट गया।

    अच्छा है आजकल रोड साइड लोगों को कंपनी मिल जाती है pic.twitter.com/PoLcw8U5Vs

    — 24 (@Chilled_Yogi) October 6, 2022

    वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक लड़की 1999 में में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का गाना ‘दिलबर-दिलबर’ पर जबरदस्त तरीके से डांस करती हुई नजर आ रही है। इस लड़की ने एक भी बीट मिस नहीं किया और ये पूरे परफेक्शन के साथ डांस स्टेप्स करती दिख रही है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये लड़की किसी सब्जी मंडी में डांस करके वीडियो बना रही है।

    लेकिन इस वीडियो के वायरल होने की वजह ये लड़की नहीं है बल्कि इसके पीछे डांस (Dance) कर रहे चचा हैं। इस वीडियो में इन चचा ने पूरी महफिल ही लूट ली है। चचा इस लड़की के पीछे इसके डांस मूव्स की कॉपी करते हुए नाच रहे हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts