spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    119 साल पुरानी मंदिर से रोड शो का आगाज करेगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिये कितना अहम है यह रोड शो

    इंदौर : मध्यप्रदेश में कुछ ही दिनों के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर से रोड शो करेंगे. इंदौर की सबसे प्राचीन मंदिर बड़ा गणपति से रोड शो शुरू होकर राजवाड़ा पर जाकर खत्म होगा.

    पीएम के आगमन से पूर्व तैयारी पूरी कर ली गई है. रोड़ शो के मद्देनजर दोनों तरफ बैरिकेडिंग करके केशरिया झंडा लगा दिया गया है. खुली गाड़ी पर सवार होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से रूबरू होंगे. कैलाश विजयवर्गीय को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है.

    कैलाश विजयवर्गीय को मजबूत करना चाहती है बीजेपी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होगा. इसी मंदिर पर कैलाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले कहा था कि “सच कह रहा हूं, अंदर से खुश नही हूं”. इसलिए मेरी चुनाव लडने की इच्छा नही थी. टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय सबसे पहले 27 सितम्बर को परिवार के साथ गणपति मंदिर पहुंचे थे, जहां से प्रचार अभियान की शुरूआत की थी. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा भी रथ पर सवार हो सकते है. झाबुआ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंचेगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैलाश विजयवर्गीय को मजबूत करने के लिए इंदौर पहुंच रहे है. सीएम की रेस में इनका नाम सबसे आगे है.

    इंदौर की तीन विधानसभा से होकर गुजरेगा रोड शो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 119 सांल पुरानी गणपति बप्पा के पूजन के बाद रोड शो करेगे. बड़ा गणपति चौराहे पर 101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री का आगवानी करते दिखेंगे. प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए भगवा कॉरिडोर तैयार किया गया है. भगवा कॉरिडोर में अयोध्या से लेकर काशी तक में किये गए काम व सरकार की उपलब्धियों को दिखाया गया है. प्रधानमंत्री का रोड शो इंदौर के विधानसभा एक से शुरू होकर इंदौर की विधानसभा चार होते हुए जाकर इंदौर विधानसभा तीन पर खत्म होगा. इंदौर एक में प्रधानमंत्री का रोड शो ज्यादा है, जहां तीन और चार विधानसभा में कम है. इंदौर एक से भाजपा के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts