- विज्ञापन -
Home Trending Mukesh Ambani को धमकी देने वाले 2 शख्स गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा...

Mukesh Ambani को धमकी देने वाले 2 शख्स गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा !

456
mukesh ambani

Mukesh Ambani Death Threat: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लड़कों की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई है। शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरे आरोपी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह गुजरात से बीकॉम ग्रेजुएट है।

- विज्ञापन -

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच दो धमकी भरे ईमेल भेजें जिसमें उसने नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। बता दें कि धमकी भरे ये ईमेल मुकेश अंबानी की कंपनी के ऑफिशियल मेल आईडी पर आए थे।

mukesh ambani

पहले ईमेल 27 अक्टूबर को आया था, जिसमें आरोपी ने 20 करोड़ की मांग की थी और पैसे ना मिलने पर मुकेश अंबानी को मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में किसी गुमनाम शख्स के खिलाफ रंगदारी वसूली का केस दर्ज कराया था।

इसके बाद अगले दिन 28 अक्टूबर को फिर से एक ईमेल आया, जिसमें उसने रकम बढ़ाकर सीधे 200 करोड रुपए कर दी थी। वहीं तीसरी ईमेल 30 अक्टूबर को आई, जिसमें 400 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी।

mukesh ambani

पिछले साल भी मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिली थी। साथ ही मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया था।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी ने इतने बड़े बिजनेसमैन से रंगदारी मांगी हो या रुपए न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी हो। लेकिन इस बार धमकी देने वाला शख्स लगातार एक के बाद एक कई ईमेल भेजता गया और हर ईमेल पर रंगदारी की रकम भी बढ़ाए जा रहा था। जिसके बाद इस शख्स को जल्द से जल्द पकड़ना पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं था।

mukesh ambani

लगातार तीन ईमेल आने के बाद पुलिस ने भी अपनी जांच पड़ताल तेज कर दी जांच में पता चला कि ईमेल भेजने वाले शख्स का नाम शादाब खान है और यह ईमेल बेल्जियम से भेजे जा रहे हैं। हालांकि शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है और तेलंगाना से 19 साल के गणेश रमेश वनपारधी और गुजरात से दूसरे आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -