spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Old Currency: घर में मिले 100 साल पुराने 9 नोट, बेचा तो मिले 47 लाख रुपये, क्या आपके पास भी पड़े है ऐसे ही पुराने नोट?

    Old Currency: किस्मत ऐसी चीज है जो रातों रात बदल सकती है, वे आपको रोडपति से करोड़पति और करोड़पति से रोडपति बना सकती है। अब ऐसा ही कुछ हुआ इस बुजुर्ग दंपत्ति के साथ, जिन्हें अपने घर से 9 पुराने नोट मिले। लेकिन आज के जमाने में उन पुरानी नोटी की कीमत जान कर आप भी चौक जाएंगे जैसे कि ये बुजुर्ग कपल चौक गए। जी हां, आपको बता दे उन 9 पुराने नोटो की कीमत 47 लाख है. 
    पुराने करेंसी की नीलामी में मिले 47 लाख
    ब्रिटेन के रहने वाले एक बुजुर्ग कपल को घर के अंदर से पुराने नौ करेंसी नोट (British Currency) मिले थे, जिनकी बिक्री करीब 47 लाख रुपये से ज्‍यादा की हुई है। जी हां, जब करेंसी नोटों की नीलामी हुई तो पूरी रकम जानकर कपल भी शॉक्ड रह गया। पुराने नोटों से इतनी रकम मिलने की कल्पना इस कपल ने भी नहीं कि थी. 
    रिपोर्ट में बताया गया कि ये सभी करेंसी नोट साल 1916 से 1918 के बीच के थे, जो बेहद दुर्लभ बताए गए। यही वजह है कि उनकी नीलामी की कीमत ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, यह बुजुर्ग कपल (विक और जानेट) ब्रिस्टल में रहता है. जब नीलामी के बाद उन्हें ‘चैनल 5’ के ‘कैश इन द एटिक’ (Cash in the Attic) शो में करेंसी नोटों की असल कीमत बताई गई तो बुजुर्ग कपल के साथ-साथ उनकी पोती डेनियल स्मिथ भी हतप्रभ रह गईं। 

    क्या आपके घर पर भी पड़े ऐसे पुराने नोट
    क्या आपके घर पर भी पड़े है ऐसे पुराने नोट, तो जान लिजिए वे नोट आपको लखपति बना सकते है. अकसर हमारे घर के कोनों में कई बार कुछ पुरानी चीजे मिल जाती है जिसे हम रद्दी समझ कर फेक देते है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते जो इन चिजों को अपने पास संभाल कर रखते है और किस्मत का खेल देखों वे कई बार उन्हीं व्यर्थ समझे जाने वालें चीजों से लाखों रुपए कमा लेते है. 

    और पढ़िए – 

    खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts