spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Rain Wedding Video: तेज बारिश भी नहीं रोक पाई शादी, दूल्हा-दुल्हन में भिगते हुए एक-दूसरे को पहनाया वरमाला

    Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने तरह-तरह के वीडियो देखे होंगे। खासकर जब शादियों का सीजन हो तो इंटरनेट पर तरह-तरह के फनी वीडियोज सामने आते हैं। इनमें से कुछ हंसाने वाले और गुदगुदाने वाले होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जो लोगों को भावुक कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें जन्म-जन्मांतर का रिश्ता मौसम के आगे भी हार नहीं मान रहा है।

    मई में लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को हैरान कर रखा है वहीं दूसरी ओर जिन लोगों की शादियां हो रही हैं उनके लिए यह मुसीबत बनता जा रहा है. कुछ दिनों पहले आपने एक जोड़े को तेज बारिश में सात फेरे लेते देखा था, अब जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दूल्हा-दुल्हन की बारिश में एंट्री हो रही है।

    यह भी पढ़ें :-राघव चड्ढा के साथ सुर्खियों में छाई परिणीति चोपड़ा की शैक्षणिक योग्यता जान रह जाएंगे दंग

    मूसलाधार बारिश में वरमाला

    इस समय वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं लेकिन अचानक बारिश होने लगती है. आमतौर पर लोग ऐसी स्थिति में कार्यक्रम को टाल देते हैं लेकिन रचनात्मक लोग बिल्कुल भी हार नहीं मानते। कुछ ऐसा ही हुआ इस कपल के साथ, जो झमाझम बारिश में स्टेज पर पहुंचा। मेहमानों के हाथों में छाता था, लेकिन दूल्हा-दुल्हन अंदाज में स्टेज पर पहुंच रहे हैं.

    आसमान से दुआएं बरसीं

    वायरल वीडियो को एंकर_जेके नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। 3 दिन पहले शेयर किए गए वीडियो को लिखे जाने तक इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि करोड़ों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘चाचियां कह रही होंगी कि पान में खाई होगी।’ एक यूजर ने कहा- कुदरत को भी ये मुलाकात अच्छी लगी।

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts