spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Shocking: OMG.. बिना किसी सहारे के यह 60 वर्षिए बुजुर्ग 48 मंजिला इमारत पर चढ़ गया

    Shocking Pictures: टीवी (Television) के दुनिया में स्पाइडरमैन (Spiderman) का एक अलग ही क्रेज रहा है। पर ये तो सभी को पता है कि ये सब शूटींग होती था। फिल्मी दुनिया के स्पाइडरमैंन तो तकनीक के सहारे गगनभेदी इमारतों को पल भर में फांद जाते हैं। लेकिन सोचिए कि कोई रियल लाइफ में 48 मंजिला (48th floor buliding) गगनचुंबी इमारत पर कैसे चढ़ सकता है। और वह भी बिना किसी सहारे के। क्योंकि यह कोई फिल्म नहीं है कि क्योंकि फिल्मों में तो ये सुपर हिरोज सहारे के जरीए कही भी पलक झपकते चढ़ जाते थे, लेकिन यह किसी आम इंसान के लिए संभव नहीं है। अरे भाई.. चौक तो आप तब जाएगे जब आपको यह पता चलेगा कि यह रियल लाइफ हिरों को जवान नहीं बल्कि 60 साल का बुजुर्ग आदमी है। क्यो हैरान हो गए है। पर यह बिल्कुल सच है।

    बिना किसी सहारे के 48 मंजिला इमारत पर चढ़े
    दरअसल, फ्रांस के स्पाइडरमैन के नाम से मशहूर एलेन रॉबर्ट पेरिस (Rpbort Peris) की एक 48 मंजिला गगनचुंबी इमारत पर चढ़ गए। लाल रंग के कपड़े पहनकर रॉबर्ट ने 187 मीटर लंबी बिल्डिंग (187 Meter Long Buliding) पर चढ़ नजर आए। फ्रांसीसी मीडिया (Fransh Media REport) रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रांस की राजधानी पेरिस के लॉ डिफेंस बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में स्थित इस बिल्डिंग के ऊपर एलेन रॉबर्ट बिना किसी रस्सी और तार के चढ़ गए।

    चढ़ते ही अपनी दोनों बांहें ऊपर उठा लीं
    बिल्डिंग के ऊपर चढ़ते ही उन्होंने अपनी दोनों बांहें ऊपर उठा लीं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह संदेश देना चाहता हूं कि साठ साल का होना कुछ भी नहीं है। आप अभी भी खेल सकते हैं, सक्रिय हो सकते हैं, शानदार चीजें कर सकते हैं। मैंने कई साल पहले खुद से वादा किया था कि जब मैं 60 साल का हो जाऊंगा तो मैं उस टावर पर फिर से चढ़ूंगा।

    छह घंटे में बुर्ज खलीफा पर भी चढ़ चुके
    एलेन रॉबर्ट दुनिया की कई ऊंची इमारतों पर चढ़ चुके हैं। कई बार तो वे बिना अनुमति के चढ़ चुके हैं जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार भी किया जा चुका है। वे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत एफिल टॉवर और सैन फ्रांसिस्को के गोल्डन गेट ब्रिज सहित दुनिया भर में 150 से अधिक ऊंची इमारतों और संरचनाओं पर चढ़ चुके हैं। एलेन छह घंटे में बुर्ज खलीफा पर भी चढ़ चुके हैं।

    और पढ़िए  –

    ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts