spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Viral: इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का भविष्य ज्यादा अच्छा नहीं, मेट्रीमोनियल साइट के एक विज्ञापन में लिखा मिला इंजीनियर्स कॉल न करे

    Matrimonial Ad Viral on Twitter: शादी ज़िंदगी (Marriage) का एक बहुत ही बड़ा और अहम फैसला है। इसलिए जरूरी है कि लोग शादी के समय सावधानी बरते। अगर गांव की बात करे तो शादी के लिए आस-पास के लोग ही एक दूसरे के घर जाते थेमगर वर्तमान के समय में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वे रिश्तों को पता करने के लिए एक दूसरे के घर जाए। इस बीच अपने पसंद का हमसफर चुनने के मेट्रीमोनियल साइट (Matrimonial site) एक बेहद ही बेहतर प्लेटफार्म (Plateform) है। अब शादी के लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट्स (Online Website) हैं। इसके अलावा लोग अखबार में भी विज्ञापन देते हैं। अभी हाल ही में एक शख्स ने वर के लिए विज्ञापन दिया। लेकिन यह विज्ञापन बाकी के विज्ञापनों से बिल्कुल अलग और हटकर है, जो अब काफी वायरल हो रहा है. शादी के विज्ञापन में वर की जैसी खोज है वो सभी प्रोफेशनल्स को तरजीह दी गई हैमगर इंजीनियर्स को ना कहा गया है. सोशल मीडिया पर यह विज्ञापन वायरल हो रहा है.

    Future of IT does not look so sound. pic.twitter.com/YwCsiMbGq2

    — Samir Arora (@Iamsamirarora) September 16, 2022

    सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

    इंजीनियर्स (Enginers) को लेकर कहा जाता है कि वो काफी क्रिएटिव होते हैं. मगर यहां इंजीनियर्स (Engeniers) को शादी के लिए मना किया जा रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस पोस्ट पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गांव-देहात में अभी भी इंजीनियर्स की भारी मांग हैमगर इन महोदय को दूल्हे के रूप में इंजीनियर्स नहीं चाहिए.

    मैट्रिमोनियल साइट पर अजीबोगरीब फर्माइस 

    इस अजीबोगरीब मैट्रिमोनियल ऐड को कारोबारी समीर अरोड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (Official Twitter Account) से शेयर किया है. इस पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा है-  इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का भविष्य ज्यादा अच्छा नहीं दिख रहा. इस फोटो पर हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिले हैं वहीं कई बेहतरीन कमेंट (Comment) देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- इंजीनियर लोग अखबार पर भरोसा नहीं करते हैंवो अपना रास्ता खुद तय कर लेते हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- विज्ञापन देने वाला शायद इंजीनियर होगा.

    और पढ़िए  –

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts