spot_img
Wednesday, December 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral: ट्रेनिंग क्लास में सो गए हेड कॉन्स्टेबल, अब वायरल हो रहा है सफाई पत्र पढ़कर छूट जाएगी हंसी, कहा- 25 रोटी खा ली थी…

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) में ट्रेनिंग के वक्त एक हेड कॉन्स्टेबल को अचानक नींद आ गई थी। बाद में इसे घोर लापरवाही मानते हुए पीटीसी के टोली कमांडर ने हेड कॉन्स्टेबल से स्पष्टीकरण मांगा। अफसरों के द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण के बाद हेड कॉन्स्टेबल ने जो जवाब दिया है उसे सुनकर आप हैरान भी  हो जाएंगे और अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे।

हेड कॉन्स्टेबल ने अपने स्पष्टीकरण पत्र में जवाब  देते हुए जो कहा अब वो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि उस हेड कॉन्स्टेबल का नाम राम शरीफ यादव है। जो सोमवार को ट्रेनिंग क्लास के दौरान सोते हुए पाए गए थे।

सुल्तानपुर में ट्रेनिंग क्लास में सोते हुए पकड़े गए सिपाही से जब स्पष्टीकरण मांगा गया
तो जवाब गजब का था 😆😆😆 pic.twitter.com/qk0kdPOOH9

— Varun SR Goyal (@varunmaddy) October 11, 2022

हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) राम शरीफ यादव ने अपने जवाब में लिखा है कि वे लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए पीटीसी दादूपुर रवाना हुए थे। यहां पहुंचने में उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। वो शाम को थके-हारे पीटीसी पहुंचे थे। उन्होंने इस पत्र में आगे लिखा कि सही से खाना नहीं मिलने की वजह से उनका पेट नहीं भरा था।

लिहाजा, उन्होंने अगली सुबह खाने में 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खा ली थी। इससे उन्हें सुस्ती सी छाने लगी और वे ट्रेनिंग क्लास में झपकी लेने लगे। स्पष्टीकरण में उन्होंने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में वो इतनी मात्रा में भोजन नहीं लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से क्षमा करने की मांग भी की है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts