Animal Viral Video:सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या देखने को मिल जाए यह कोई नहीं बता सकता. वैसे तो इंटरनेट (Internet) पर ज्यादातर यूजर्स जानवरों (Animals Video) से जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं, जिन में से कुछ वीडियोज में जानवरों की मासूमियत (Animal’s Cuteness) दिल को छू जाती है, तो वहीं कुछ ऐसी भी वीडियोज होती है जिसे देखने के बाद लोग हंसते हंसते कर लोटपोट हो जाते हैं. वहीं कुछ ऐसी भी वीडियोज होती हैं, जिन्हें देखने के बाद खुद अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चिम्पैंजी (Chimpanzee) बड़े टशन में सिगरेट (Cigratte) पीता नजर आ रहा है. इससे पहले के एक वायरल वीडियो में एक बंदर को मजे से शराब (Alcohol) और बीयर (Beer) पीते देखा गया था.
हाल ही में वायरल हुए इस फनी (Funny Video) और हैरतअंगेज कर देने वासे वीडियो (Amazing Video) में एक चिम्पैंजी (Chimpanzee) को सिगरेट (Smoking) पीते देखा जा रहा है. वैसे तो यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन एक बार फिर यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्शित कर रहा है. ये तो हम सब जानते ही है कि चिम्पैंजी और बंदरों के शरीर की बनावट इंसानों (Human Body) की तरह ही होती है. इसके साथ ही वह इंसानों की ही तरह सोच (Thinking Like Human) भी सकते हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं.
वीडियो (Video) की शुरुआत में एक चिम्पैंजी पिंजड़े (Chimpanzee Inside Cage) में बंद दिखाई दे रहा है, इस दौरान पिंजड़े के पास खड़ा एक शख्स चिम्पैंजी को सिगरेट का ऑफर (Offering Cigratte) देता है. वीडियो में आप सकते है कि कैसे एक शख्स अपनी सिगरेट को दिखाते हुए पिंजड़े में बंद चिम्पैंजी को उसे मुंह में रखने का इशारा करता है. सबसे पहले शख्स सिगरेट के डिब्बे से एक सिगरेट निकालता है और चिम्पैंजी को ऑफर करता है. इसके बाद शख्स अपनी सिगरेट के बाद चिम्पैंजी के मुंह में दबी सिगरेट को जलाता भी है. इस बीच चिम्पैंजी ऐसे सिगरेट पीता है, जैसे ये तो इसका रोज का ही काम हो.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Plateform) इंस्टाग्राम (Instagram) पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक चार लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स चिम्पैंजी को सिगरेट पिलाए जाने पर शख्स की आलोचना कर रहे हैं.