spot_img
Sunday, December 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Marriage News: प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया दूल्हा, परिजनों ने छोटे भाई से करा दी बेटी शादी

Viral Marriage News: यूपी के गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसमें शादी होने के बाद सुबह खिचड़ी की रस्म के दौरान भाभियों ने दूल्हे से कई सवाल पूछे, जिसमें उससे देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा गया, लेकिन गौरतलब है कि दूल्हे मिया को प्रधानमंत्री का भी नाम नहीं पता था। जब दूल्हा प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता सका तो दुल्हन के परिजनों ने उसे मानसिक रूप से कमजोर बताया। इसके बाद मौके पर मौजूद दूल्हे के छोटे भाई ने जबरन दुल्हन की शादी करा दी। जिसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है।

दूल्हा प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता सका

बता दें कि सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी शिव शंकर पुत्र राम अवतार राम की शादी 11 जून को करंडा थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी गांव निवासी लखेदू राम की पुत्री रंजना के साथ तय हुई थी। 6 माह पहले लड़की पक्ष ने लड़के को तिलक लगाया था। तभी से लड़का-लड़की आपस में मोबाइल से बात करते थे। 11 जून को शिव शंकर बारात लेकर लड़की के घर शादी के लिए पहुंचा। रात में शिव शंकर ने पूरे रीति-रिवाज से रंजना से विवाह कर लिया।

बहनों ने सवाल किए थे

सुबह खिचड़ी की रस्म हो रही थी। इस दौरान उसकी साली और देवर शिव शंकर से मजाक कर रहे थे। तब शिवशंकर की एक भाभी ने उनसे देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा, लेकिन शिवशंकर देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता सके। यह देख लड़की के परिजन लड़के को अधमरा कहने लगे। लड़के के पिता राम अवतार का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने बड़े लड़के शिव शंकर को अर्धविक्षिप्त बताते हुए बारात में गए मेरे छोटे लड़के अनंत से लड़की की शादी करा दी। जबकि मेरे छोटे बेटे अनंत की उम्र अभी कम है।

दूल्हे के छोटे भाई से शादी की

इसके बावजूद हमने डर के मारे शादी स्वीकार कर ली और अपनी बहू को लेकर घर आ गए। शनिवार को अचानक लड़की पक्ष के लोग मेरे घर आ गए और बहू की विदाई का दबाव बनाने लगे। मेरे मना करने पर वह मेरी बहू को जबरदस्ती घसीटने लगा। फिर मैंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद दोनों पक्षों को सैदपुर थाने लाया गया। अब यहां निस्तारण का इंतजार है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts