spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Photo Shoot: केरल में एक दुल्हन ने प्रशासन को मेसेज देने के लिए गड्ढों से भरी सड़क और कीचड़ के बीच करवाया फोटोशूट

Kerala Bride Unique Photoshoot Road Video: शादी हर किसी की लाइफ में बेहद ही खास और लम्हा होता है। इस खास मौके की यादों को सहेजने के लिए लोग तरह-तरह तरीके आजमाते हैं.  जिसमें पोस्ट फोटो शूट भी शामिल है।   यूं तो आपने शादी के कई फोटोशूट देखे होंगे, जो इस स्वीट मेमोरी को हमेशा के लिए यादगार बना देते हैं. वहीं आजकल दुल्हन का फोटो शूट यानी Bridal Photoshoot का ट्रेंड भी काफी पॉपुलर हो रहा है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर केरल की एक ऐसी ही खूबसूरत दुल्हन की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है, जो इन दिनों चर्चा का विषय है. दरअसल दुल्हन गड्ढों और कीचड़ से सनी जर्जर सड़क पर चटक लाल साड़ी में फोटो शूट कराते देखी जा सकती है. केरल की इस दुल्हन ने अपने अनोखे फोटोशूट के जरिए क्षेत्र की बड़ी समस्या को उजागर करने का प्रयास किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन कैसे अलग-अलग अदाओं में तस्वीर क्लिक करा रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन के चेहरे की क्यूट सी स्माइल पर सोशल मीडिया यूजर्स भी दिल हार बैठे हैं.

हाथों में मेंहदी और सोने के जेवर पहने दुल्हन ने मुस्कुराते हुए गड्ढों से भरी सड़क और कीचड़ के बीच फोटोशूट करवाया, जो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. दुल्हन शादी के जोड़े में जहां यह फोटोशूट करा रहीं है, वहां सड़क पर आसपास पानी से भरे बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. वहीं दुल्हन इन गड्ढों से बचती हुई आगे बढ़ती नजर आ रही है. इस दौरान फोटोशूट करने वाला फोटोग्राफर भी दुल्हन को लगाताार आगे बढ़ने का इशारा करते दिखाई दे रहा है. वीडियो में फोटोशूट लोकेशन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जगह मल्लापुरम में Pookottumpadam की हो सकती है.

इस फोटोशूट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर  Arrow_weddingcompany नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘सड़क के बीच में दुल्हन का फोटोशूट‘. इंटरनेट पर यह वीडियो 11 सितंबर को शेयर किया गया था, जिस पर अब तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स केरल की सड़कों की इस स्थिति मजाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ इसे सड़क पर तालाब बता रहे हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts