spot_img
Monday, September 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Video:नोएडा कि सोसाइटी में फिर दिखी रंगदारी, आपस में भीड़े दो गुट

Viral Video: नोएडा (Noida) में आए दिन अलग-अलग गुटों में लड़ाई की घटना सामने आती रहती है। अभी हाल ही में नोएडा के सेक्टर-78 स्थित एक हाइड पार्क सोसायटी (Hyde Park Society) के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (Apartment Owners Association) के अध्यक्ष पद के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे दो गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यह घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। इस विवाद में दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चली। इस घटना के दौरान  दो महिलाओं के घायल होने की खबर भी सामने आई है। इस मामले में नोएड़ा पुलिस (Noida Police) ने कार्यवाही करते हुए दो सिक्योरिटी गार्ड (Security Guards) को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर  जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएड़ा सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर गुरुवार की रात यह हंगामा शुरू हुआ। पहले को  बातचीत चल रही थी। लेकिन, इस दौरान पुष्पेंद्र और दिनेश नेगी पक्ष में कहासुनी हो गई। और देखते ही देखते  चंद मिंटों के भीतर यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। जिसके बाद पूरी सोसायटी में अफरातफरी मच गई। आरोप है कि सोसायटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड बीच बचाव की करने के वजह खुद इस जंग में कूद गए और दिनेश नेगी पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट में दो महिलाएं घायल हैं।

#WATCH | UP: Two groups of people supporting different candidates for post of Apartment Owners Association President of Noida’s Hyde Park society got into a clash yesterday. 2 women had minor injuries. Complaint registered, 2 guards detained: DCP Noida

(Vid source: Viral video) pic.twitter.com/SCHfwwM9w9

— ANI (@ANI) October 21, 2022

सोसायटी में मचे इस बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही दोनों सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों को चिह्निंत कर उन्हें भी हिरासत में लिया जाएगा। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts